It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

तिरुपति बालाजी के लिए भीलवाड़ा से स्पेशल ट्रेन 31 से
By Lokjeewan Daily - 24-12-2025

भीलवाड़ा।रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु तिरुपति-हिसार-तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन 31 दिसंबर से किया जाएगा। गाडी संख्या 07717 तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 31 दिसंबर से 11 फरवरी 26 तक (7 ट्रिप) तिरूपति से प्रत्येक बुधवार को 23.45 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.05 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07718 हिसार-तिरूपति साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 4 जनवरी 26 से 15 फरवरी 26 तक (7 ट्रिप) हिसार से प्रत्येक रविवार को 23.15 बजे रवाना होकर बुधवार को 11.30 बजे तिरूपति पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में रेणिगुंटा, राजमपेटा, कड़पा, यर्रगुंटला, ताडिपत्रि, गुत्ती, गुंटकल, डोन, कर्नूल सिटी, गडवाल, महबूबनगर, जडचर्ला, काचीगुडा, मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, धरणगांव, अमलनेर, नंदुरबार, उधना, वडोदरा,  रतलाम,  मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनूं, चिड़ावा, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 14 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान व 2 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

अन्य सम्बंधित खबरे