
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
लोकजीवन न्यूज सर्विस, भीलवाड़ा
पंचायतीराज संस्थाओं और शहरी निकायों के चुनाव में खर्च सीमा को दोगुना तक बढ़ा दिया गया है। चुनाव प्रचार में इस्तेमाल वाहनों की संख्या से लेकर गाडिय़ों के प्रकार तक कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं। बड़े वाहनों और पशुओं से चलने वाली कार्ट (गाड़ी) का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। उम्मीदवार बस, ट्रक, मिनी बस, मेटाडोर और पशुओं से चलाई जाने वाली कोई भी कार्ट जैसे तांगा, ऊंटगाड़ी या बैलगाड़ी का उपयोग चुनाव प्रचार में नहीं कर सकेंगे। इनका उपयोग करने पर राज्य निर्वाचन आयोग कार्रवाई करेगा। उम्मीदवार तय सीमा से ज्यादा खर्च नहीं कर सकेंगे। चुनाव खर्च की सूचना 15 दिन में जिला निर्वाचन अधिकारी को देना अनिवार्य होगा। आयोग ने इनसे संबंधित अलग-अलग अधिसूचना जारी कर दी।
सरपंच प्रत्याशी प्रचार में सिर्फ एक वाहन काम ले सकेगा
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज और शहरी निकायों के उम्मीदवारों के लिए प्रचार में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों की सीमा तय की है। जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार के चुनाव में तीन से ज्यादा वाहनों का उपयोग नहीं कर सकेगा। पंचायत समिति मेंबर के चुनाव में दो वाहनों की सीमा तय की है। सरपंच के चुनाव में प्रत्याशी केवल एक वाहन ही चुनाव प्रचार में इस्तेमाल कर सकेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों की पहले से सूचना रिटर्निंग ऑफिसर को दी जानी होगी। तय सीमा से ज्यादा वाहन लगाए तो कार्रवाई होगी।
पार्षद उम्मीदवार 3 से ज्यादा वाहन नहीं लगा सकेंगे
नगर निगम पार्षद के चुनाव प्रचार में अधिकतम तीन वाहनों का उपयोग किया जा सकेगा। नगर परिषद पार्षद प्रत्याशी के लिए अधिकतम दो और नगर पालिका पार्षद उम्मीदवार के लिए एक वाहन की सीमा तय की गई है।
अस्पताल, स्कूल, धर्म स्थल से 100 मीटर में लाउडस्पीकर पर रोक
निकाय और पंचायतीराज इलेक्शन के उम्मीदवार प्रचार के दौरान अपने चुनाव कार्यालय पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार नहीं कर सकेंगे। अस्पताल, स्कूल और धार्मिक स्थल से 100 मीटर की परिधि में लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। सुबह 6 से रात 10 बजे तक लाउडस्पीकर का उपयोग मजिस्ट्रेट की अनुमति से ही करना होगा। रैली निकालने से पहले मजिस्ट्रेट की अनुमति लेनी होगी।
कौन-कितना खर्च कर सकेगा अधिकतम पैसा
नगरीय निकाय पहले अब
नगर निगम पार्षद2.50 लाख 3.50 लाख
नगर परिषद पार्षद1.50 लाख 2 लाख
नगरपालिका पार्षद 1 लाख 1.50 लाख
पंचायतीराज पहले अब खर्च
जिला परिषद सदस्य 1.50 लाख 3 लाख
पंचायत समिति सदस्य 75 हजार 1.50 लाख
सरपंच 50 हजार 1 लाख
जोधपुर में एम्बुलेंस दान कर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को और मजबूत . . .
2025-12-24 16:04:50