It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

नेफिस सिस्टम से अपराधियों का डिजिटल कुंडली और व्यवहार होगा रिकॉर्ड
By Lokjeewan Daily - 29-12-2025

- अपराधियों की  मानसिक स्थिति का होगा  विश्लेषण
- पुलिस का हाईटेक प्रहार , 54 स्थानों पर सिस्टम स्थापित
भीलवाड़ा। राजस्थान पुलिस अब प्रदेश भर में पकड़े जाने वाले अपराधियों का विस्तृत बायोमेट्रिक और पर्सनल डेटा डिजिटल रूप में सुरक्षित कर रही है। नए साल से इस सिस्टम में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसके तहत गंभीर अपराधियों के व्यवहार और मानसिक स्थिति का भी विश्लेषण किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस आधुनिक सिस्टम (नेफिस) की मदद से फिंगरप्रिंट, हथेली के निशान, आयरिस स्कैन, डीएनए प्रोफाइल और यहां तक कि लिखावट का डेटा भी एकत्र किया जा रहा है। अब तक 54 स्थानों पर यह सिस्टम स्थापित हो चुका है। नए साल से हत्या और दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में शामिल आरोपियों की मानसिक प्रवृत्ति का रिकॉर्ड रखा जाएगा, ताकि भविष्य में अपराध की आशंका को पहले ही पहचाना जा सके। पुलिस का लक्ष्य अगले साल तक राजस्थान के हर थाने में इस सिस्टम को लागू करना है, जिससे अपराधियों पर शिकंजा और मजबूत हो सके और ब्लाइंड केस को आसानी से सुलझाया जा सके।

अन्य सम्बंधित खबरे