It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

नववर्ष की सौगात: गांधीनगर थाने का श्रीगणेश, पुष्पा पहली थाना प्रभारी
By Lokjeewan Daily - 01-01-2026


- 43 पुलिसकर्मियों की तैनाती
- अपराधियों पर लगेगी लगाम
भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में नए साल का पहला दिन एक नई उम्मीद लेकर आया। गुरुवार दोपहर शहर के गांधीनगर थाने का विधिवत शुभारंभ हुआ। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव की मौजूदगी में इस नए थाने की शुरुआत की गई, जिससे अब क्षेत्र के हजारों बाशिंदों को त्वरित न्याय और सुरक्षा मिल सकेगी। थाने के सुचारू संचालन के लिए लाइन व विभिन्न थानों से 43 पुलिसकर्मियों का तत्काल प्रभाव से पदस्थापन किया गया है। थाने के प्रथम थाना प्रभारी  के रूप में पुष्पा कासोटिया को नियुक्त किया गया है। उनके साथ उप निरीक्षक हंसपाल सिंह को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। थाने में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए 4 सहायक उप निरीक्षक, 5 हेड कांस्टेबल, 33 कांस्टेबल और 1 कांस्टेबल चालक सहित कुल 43 जवानों का बेड़ा तैनात किया गया है।
शुभारंभ समारोह में उमड़े शहर के प्रबुद्धजन
गुरुवार दोपहर आयोजित उद्घाटन समारोह में नगर निगम महापौर राकेश पाठक, उप महापौर रामनाथ योगी, पूर्व सभापति ओमप्रकाश नारानीवाल, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष जीपी खटीक, पार्षद ओमप्रकाश पाराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने थाने के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं।
जनता को मिलेगा सीधा लाभ
जिला कलेक्टर और एसपी ने बताया कि गांधीनगर थाना शुरू होने से कोतवाली और प्रताप नगर जैसे बड़े थानों का भार कम होगा। इससे क्षेत्र के लोगों को अपनी फरियाद लेकर दूर नहीं जाना पड़ेगा और इलाके में गश्त बढऩे से अपराधों पर अंकुश लगेगा।

अन्य सम्बंधित खबरे