It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

डंपर की रफ्तार ने उजाड़े दो घर, चालक सहित तीन की मौत
By Lokjeewan Daily - 01-01-2026


- हादसे में हुए दो घायल एमजीएच में भर्ती
- नववर्ष के उल्लास पर भारी पड़ा काल का डंपर
भीलवाड़ा/सवाईपुर। साल के पहले ही दिन जहां दुनिया खुशियां मना रही थी, वहीं नेशनल हाईवे 758 पर यश पावन तीर्थ के सामने मातमडंपर की रफ्तार ने उजाड़े दो घर, चालक सहित तीन की मौत पसर गया। गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही ईको कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हृदय विदारक हादसे में एक मासूम बालक और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक की अस्पताल में मौत हो गई। महिला और छोटी बच्ची एमजीएच में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार डंपर बीगोद से सवाईपुर की ओर जा रहा था। यश पावन तीर्थ धाम के पास डंपर ने सामने से आ रही ईको कार को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। हादसे में मेजा निवासी नुकुल (बालक) और कारोई निवासी नारायण धोबी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, मेजा निवासी धणिया पत्नी भागचंद, मन्नु पिता भागचंद और कार चालक भवानी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बीगोद अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। जहां उपचार के दौरान चालक की भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही बीगोद थाना पुलिस से एएसआई सत्यनारायण वैष्णव जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर रास्ता सुचारू करवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य सम्बंधित खबरे