
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- धडक़ उठा शहर, गूंज उठा आसमान
- भीलवाड़ा में नए साल का शाही स्वागत
भीलवाड़ा। घड़ी की सुइयां जैसे ही रात के 12 पर ठहरीं, समूची वस्त्र नगरी भीलवाड़ा नई उम्मीदों और असीम उत्साह के महासागर में गोते लगाने लगी। पुराने साल की खट्टी-मीठी यादों को विदा कर, शहर ने एक सुर में नए साल का अभिनंदन किया। नजारा ऐसा था मानो आसमान सितारों की जमीं बन गया हो—हर तरफ रंग-बिरंगी आतिशबाजी और हैप्पी न्यू ईयर का शोर सुनाई दे रहा था। जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, भीलवाड़ा के मुख्य चौराहों से लेकर कॉलोनियों तक आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया। रॉकेट और अनार की रोशनी ने सर्द रात के अंधेरे को सतरंगी चादर से ढक दिया। शहर के युवाओं की टोलियों ने सडक़ों पर उतरकर एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां दीं। होटलों और रिसॉर्ट्स में बज रहे डीजे की थाप पर थिरकते कदम और चेहरों पर खिलती मुस्कान बता रही थी कि हर कोई इस नई शुरुआत को यादगार बनाना चाहता है।
डिजिटल दुनिया में भी नए साल का रोमांच
नए साल के स्वागत का असर सिर्फ धरातल पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल दुनिया में भी जबरदस्त दिखा। जैसे ही 12 बजे, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शुभकामनाओं की ऐसी बाढ़ आई कि कुछ देर के लिए नेटवर्क भी हांफने लगा। युवाओं ने रील और लाइव वीडियो के जरिए अपने जश्न को दुनिया के साथ साझा किया। हर किसी की स्टेटस गैलरी नए साल के संकल्पों और जश्न की तस्वीरों से सजी नजर आई।
हुड़दंगियों पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक
जश्न में डूबे शहर की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए भीलवाड़ा पुलिस ने कमान संभाल रखी थी। पुलिस प्रशासन ने उत्सव तो हो, पर उत्पात नहीं के मंत्र के साथ शहर के कोने-कोने में मोर्चाबंदी की। विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों और तेज रफ्तार बाइकर्स पर पुलिस का हंटर चला। शहर के संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात रहा। हुड़दंगियों को रोकने के लिए पुलिस की टीमें लगातार सायरन बजाते हुए गश्त करती रहीं, जिससे शरारती तत्वों के मंसूबे पस्त नजर आए।
होटलों में दिखी रौनक, परिवार संग मनाया उत्सव
शहर के निजी रिसॉर्ट्स और क्लबों में विशेष थीम आधारित पार्टियों का आयोजन किया गया। यहां परिवारों और दोस्तों के समूहों ने डिनर और संगीत का लुत्फ उठाया। शहर की प्रमुख इमारतों को रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया था। लोगों ने न केवल नाच-गाकर बल्कि मंदिरों में माथा टेककर और प्रभु का आशीर्वाद लेकर भी अपने साल के पहले दिन की शुरुआत की। कुल मिलाकर, भीलवाड़ा में नए साल का स्वागत शांति, सुरक्षा और अपार उत्साह के साथ हुआ। यह आगाज बताता है कि वस्त्र नगरी 2026 में प्रगति और खुशहाली के नए आयाम स्थापित करने के लिए तैयार है।
जोधपुर में एम्बुलेंस दान कर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को और मजबूत . . .
2025-12-24 16:04:50