
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- अलसुबह करीब 2 घंटे बरसे मेघ
- नए साल की सुबह भीगे शहरवासी
भीलवाड़ा। कैलेंडर के बदलते पन्नों के साथ साल 2026 का आगाज भीलवाड़ा के लिए कड़ाके की सर्दी और बारिश की फुहारों के बीच हुआ। मौसम विभाग ने नववर्ष के पहले दिन ही जिले में अगले 24 घंटों तक इसी तरह के मौसम और घने कोहरे की चेतावनी जारी कर दी थी। हालांकि सुबह सवा नौ बजे के करीब बादलों के बीच से धूप झांकती नजर आई, लेकिन इसके बाद दिनभर सूरज की लुकाछिपी का दौर चलता रहा। नए साल के पहले ही दिन गुरुवार सुबह प्रकृति के दोहरे वार ने शहरवासियों को ठिठुने पर मजबूर कर दिया। जहां एक ओर लोग नववर्ष के स्वागत की तैयारियों में थे, वहीं दूसरी ओर अलसुबह से ही आसमान से बरसती बूंदों ने फिजा में गलन बढ़ा दी।
तडक़े 4.30 बजे से शुरू हुआ दौर
मौसम ने अपनी करवट गुरुवार तडक़े ही ले ली थी। सुबह करीब 4.30 बजे हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जिसने नींद से जाग रहे शहर को सर्द अहसास कराया। वक्त बीतने के साथ बादलों का डेरा और घना होता गया। करीब 5.45 बजे बारिश की गति अचानक तेज हो गई और झमाझम बौछारें पडऩे लगीं। तेज बारिश के साथ चल रही बर्फीली हवाओं ने सर्दी के तेवर और तीखे कर दिए।
सडक़ों पर सन्नाटा, अलाव का सहारा
नए साल की पहली सुबह आमतौर पर मंदिर दर्शन और सैर-सपाटे के नाम रहती है, लेकिन झमाझम बारिश और शीतलहर के चलते सडक़ों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। दूध की सप्लाई और अखबार वितरण जैसे जरूरी कामों में जुटे लोग पूरी तरह गरम कपड़ों में लिपटे दिखाई दिए। कई इलाकों में लोग अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश करते नजर आए।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय हो रही यह बारिश रबी की फसलों, विशेषकर गेहूं और चने के लिए मावठ का काम कर सकती है, जिससे किसानों के चेहरे खिले हैं। हालांकि, अचानक बढ़ी ठंड और नमी ने आम जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। धूप के बीच-बीच में निकलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन ठंडी हवाओं और बादलों की आवाजाही ने साफ कर दिया कि नववर्ष की शुरुआत में सर्दी फिलहाल विदा लेने के मूड में नहीं है। उधर मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने गुरुवार सुबह 06.30 बजे एक ताजा नाउकास्ट बुलेटिन जारी करते हुए भीलवाड़ा सहित प्रदेश के 15 से अधिक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी तीन घंटों के लिए जारी इस चेतावनी में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। विभाग के अनुसार भीलवाड़ा के अलावा जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, झुंझुनूं, सीकर, नागौर और अजमेर जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
जोधपुर में एम्बुलेंस दान कर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को और मजबूत . . .
2025-12-24 16:04:50