It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

कड़ाके की ठंड: मावठ के बाद कोहरे का पहरा, 8 डिग्री तक लुढक़ सकता है पारा
By Lokjeewan Daily - 03-01-2026

भीलवाड़ा . नए साल की शुरुआत के साथ ही वस्त्रनगरी के मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली है। साल के पहले दिन हुई बारिश (मावठ) के बाद अब शहर ठिठुरन और कोहरे की चपेट में है। शनिवार सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा और चली शीतलहर ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी। ठंडी हवाओं के चलते जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है। शहर और ग्रामीण इलाकों में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम रही। हाईवे और शहर की मुख्य सडक़ों पर वाहन चालक दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलते नजर आए। कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोग सुबह-सुबह अलाव तापते और गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे के बीच नीलगाय जैसे जंगली जानवर भी रिहायशी इलाकों के करीब नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में सर्दी का सितम और बढ़ सकता है। बीते शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री और न्यूनतम 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस सप्ताह हवा की गति और मौसमी बदलावों के कारण न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। पिछले 24 घंटों में दिन और रात के तापमान के बीच का अंतर कम होने से दिन भर गलन का अहसास बना रहा। गुरुवार को जहां दिन-रात के पारे में महज 7 डिग्री का अंतर था, वहीं अब लगातार गिरते पारे ने लोगों की दैनिक दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बाजार देरी से खुल रहे हैं और शाम होते ही सडक़ों पर सन्नाटा पसरने लगा है। आगामी सप्ताह के अंत तक पारा गिरने से सर्दी और बढ़ेगी। चिकित्सक इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को ठंडी हवाओं से बचने और गर्म तासीर वाले भोजन के सेवन की सलाह दे रहे हैं।

अन्य सम्बंधित खबरे