
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। हमीरगढ़ पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध मां चामुंडा माता मंदिर परिसर में पैंथर की मौजूदगी से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। अलसुबह मंदिर परिसर में पैंथर के विचरण की घटना सामने आई, जिसकी पुष्टि वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज से हुई है। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों में भी दहशत फैल गई है। जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में रहने वाले लोगों ने सुबह करीब 6 बजे पैंथर की हलचल महसूस की। शुरुआत में लोगों को किसी बड़े जानवर के होने का संदेह हुआ, लेकिन जब सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी गई तो उसमें स्पष्ट रूप से पैंथर मंदिर परिसर में चहलकदमी करता नजर आया। फुटेज में पैंथर कुछ समय तक परिसर में घूमता दिखाई देता है, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि वह आसपास के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हो सकता है। पैंथर की मौजूदगी की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया। मंदिर में नियमित दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु फिलहाल सतर्कता बरत रहे हैं। वहीं मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि अब उन्हें सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलने में भी भय लग रहा है। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर परिजन विशेष चिंता जता रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि पहाड़ी और जंगल क्षेत्र पास होने के कारण पैंथर का मंदिर परिसर तक पहुंचना संभव हुआ है। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में तत्काल पिंजरा लगाया जाए और पैंथर को पकडऩे के लिए विशेष टीम तैनात की जाए। साथ ही मंदिर परिसर और आसपास के गांवों में गश्त बढ़ाने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की भी अपील की गई है, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो और लोगों में फैला भय दूर किया जा सके।
मैकडॉवेल्स एक्स-सीरीज़ ने ‘एक्स मास्टर्स’ के पहले एडिशन के चैंपिय . . .
2026-01-02 15:12:47