
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- विधायक के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला।
- जहरीली गैस या करंट से मानी जा रही है मौत
भीलवाड़ा। औद्योगिक क्षेत्र रायला के रायसिंहपुरा स्थित सीताराम डेनिम कपड़ा फैक्ट्री में बुधवार सुबह ड्यूटी के दौरान फैक्ट्री के बॉयलर क्षेत्र में दो युवा श्रमिकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में बॉयलर से निकलने वाली जहरीली गैस से दम घुटने या करंट लगने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा जिससे जिला अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
अचेत मिले श्रमिक, अस्पताल में बताया मृत
मृतकों की पहचान गजानंद गाडरी (25), पुत्र रामचंद्र (निवासी आसींद) और कमलेश गुर्जर (24), पुत्र जीवराज गुर्जर (निवासी नानोडिय़ा) के रूप में हुई है। ये दोनों पिछले करीब 6 महीनों से इसी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। बुधवार सुबह करीब 8 बजे जब साथी कर्मचारियों ने इन्हें बॉयलर सेक्शन में बेसुध जमीन पर पड़ादेखा, तो हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी का गंभीर आरोप
ग्रामीणों और फैक्ट्री के अन्य श्रमिकों ने प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बॉयलर जैसे संवेदनशील और जोखिम भरे क्षेत्र के संचालन के लिए किसी प्रशिक्षित ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं की गई थी। प्रबंधन के दबाव में साधारण श्रमिकों से ही यह तकनीकी काम कराया जा रहा था।
पहले भी गैस रिसाव की घटनाएं
स्थानीय लोगों का दावा है कि यहां पहले भी गैस रिसाव और करंट की छोटी-मोटी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन और फैक्ट्री मालिकों ने इन्हें अनसुना कर दिया, जिसका परिणाम आज इस ब?े हादसे के रूप में सामने आया है।
मुआवजे की मांग, एंबुलेंस का रास्ता रोका
मौत की खबर फैलते ही महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन एकत्र हो गए। आक्रोशित भीड़ ने मुआवजे और दोषी प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों का रास्ता रोककर प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़ती देख रायला, प्रतापनगर और सिटी सहित तीन थानों का भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।
मांडल विधायक उदयलाल भडाणा पहुंचे मोर्चरी
तनावपूर्ण माहौल के बीच मांडल विधायक उदयलाल भडाणा मोर्चरी पहुंचे। विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई लंबी वार्ता और उचित मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाने दिया गया।
पुलिस ने बॉयलर क्षेत्र को लिया जांच के दायरे में
यह घटना औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा ऑडिट की कमी और मजदूरों की सुरक्षा के प्रति उदासीनता को उजागर करती है। रायला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बॉयलर क्षेत्र को जांच के दायरे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों (गैस रिसाव या करंट) की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल, दो युवा जानों के चले जाने से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है और सभी की नजरें अब पुलिस की निष्पक्ष जांच और फैक्ट्री पर होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।
मैकडॉवेल्स एक्स-सीरीज़ ने ‘एक्स मास्टर्स’ के पहले एडिशन के चैंपिय . . .
2026-01-02 15:12:47