It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

कोहरे का कॉकटेल, विजिबिलिटी शुन्य होने से थमी रफ्तार - लगातार चौथे दिन ठिठुरन ने छुड़ाई धूजणी
By Lokjeewan Daily - 07-01-2026


- लगातार चौथे दिन ठिठुरन ने छुड़ाई धूजणी
- रेंगते रहे वाहन, सूरज ने नहीं दिखाए तेवर
भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने पिछले तीन दिनों से अपना डेरा डाल रखा है। बुधवार की सुबह चौथे दिन जब शहरवासियों की आंखें खुली, तो पूरा इलाका सफेद धुंध की चादर में लिपटा नजर आया। कोहरे का असर इतना अधिक था कि विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जिससे सडक़ों पर वाहनों की रफ्तार पूरी तरह थम गई। तडक़े से ही शहर और ग्रामीण इलाकों में कोहरे का घनत्व इतना बढ़ गया था कि वाहन चालकों को दिन में ही हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर चलना पड़ा। सुबह के समय काम पर निकलने वाले लोग और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे पर तो स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण रही, जहां लंबी दूरी की बसें और ट्रक रेंगते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ते दिखे।
ठिठुरन में बच्चों-बुजुर्गों को खास हिदायत

भीषण ठंड के कारण सुबह के वक्त खुले स्थानों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। कड़ाके की ठंड का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों, कामगारों और बुजुर्गों पर देखने को मिला। ठंड से बचाव के लिए लोग सुबह देर तक रजाई में दुबके रहे, वहीं जगह-जगह अलाव जलते नजर आए। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी नागरिकों, विशेषकर बुजुर्गों और बीमार लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने और गर्म कपड़ों का समुचित उपयोग करने की अपील की गई है।
अभी और गिरेगा पारा, मौसम विभाग की चेतावनी
?मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में राहत मिलने के आसार कम ही हैं। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जिले में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण सुबह और रात के समय गलन और ज्यादा महसूस होगी। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने भी लोगों से एहतियात बरतने और सुरक्षित रहने का आह्वान किया है। कुल मिलाकर, फिलहाल भीलवाड़ा में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं और सर्दी का यह सितम आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह जारी रहने की संभावना है।  

अन्य सम्बंधित खबरे