
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। शहर में एसपी बंगले के बाहर दिनदहाड़े एक युवती के अपहरण की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने महज 4 घंटे में पटाक्षेप कर दिया है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने न केवल काले रंग की स्कॉर्पियो को जब्त किया, बल्कि युवती को सुरक्षित बचाते हुए बदमाशों को भी हिरासत में ले लिया है। यह वारदात उस समय हुई थी जब युवती अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी ऑफिस आई थी। अपहरणकर्ताओं ने पुलिसकर्मी और राहगीरों को कुचलने का भी प्रयास किया था। जानकारी के अनुसार, युवती अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और उसने अपने पीहर पक्ष से जान का खतरा बताया था। इसी सिलसिले में वह अपना शपथ पत्र देने एसपी ऑफिस पहुंची थी। युवती के ससुराल पक्ष का आरोप है कि उसके परिवार वाले उनकी कोर्ट मैरिज से नाराज थे और उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं।
फिल्मी अंदाज में अपहरण और पुलिस पर हमला
बुधवार शाम करीब 6 बजे, जब युवती शपथ पत्र देकर एसपी ऑफिस से लौट रही थी, तभी ऑफिस से महज 50 मीटर दूर एसपी बंगले के पास एक काली स्कॉर्पियो आकर रुकी। गाड़ी में सवार बदमाशों ने युवती को जबरन खींचकर अंदर डाला और फरार होने लगे। मौके पर मौजूद विशेष शाखा के प्रताप सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए चलती गाड़ी के आगे खड़े होकर उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन किडनैपर्स ने गाड़ी नहीं रोकी और उन्हें कुचलने का प्रयास किया, जिससे उनका मोबाइल टूट गया। रास्ते में दो वकीलों और एक बाइक सवार को भी बदमाशों ने रौंदने की कोशिश की, जिससे इलाके में हडक़ंप मच गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 4 घंटे में एक्शन
वारदात के तुरंत बाद एडिशनल एसपी पारस जैन के निर्देशन में पूरे जिले में सघन नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा रहा कि 4 घंटे के भीतर ही वारदात में इस्तेमाल ब्लैक स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया। युवती को सुरक्षित रेस्क्यू कर डिटेन किया गया। अपहरण में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडिशनल एसपी पारस जैन ने पुष्टि की है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। युवती के पीहर पक्ष की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
मैकडॉवेल्स एक्स-सीरीज़ ने ‘एक्स मास्टर्स’ के पहले एडिशन के चैंपिय . . .
2026-01-02 15:12:47