It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

इनोवा और ट्रैक्टर की भिड़ंत, ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, एयरबैग ने बचाई जान
By Lokjeewan Daily - 08-01-2026

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सर्दी के सितम के साथ-साथ घने कोहरे ने अब सडक़ों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बीती रात सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटड़ी रोड पर एक रूह कंपा देने वाला सडक़ हादसा पेश आया। कोदूकोटा के पास एक तेज रफ्तार इनोवा कार और एक ट्रैक्टर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि लोहे से बना भारी-भरकम ट्रैक्टर बीच में से दो हिस्सों में टूट गया, जबकि इनोवा कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा नंबर की इनोवा कार कोटड़ी की ओर से आ रही थी, वहीं दूसरी ओर से ट्रैक्टर कोदूकोटा की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था और कड़ाके की ठंड के कारण सडक़ पर विजिबिलिटी (दृश्यता) लगभग शून्य के बराबर थी। इसी दौरान सडक़ के एक मोड़ पर दोनों वाहन आमने-सामने आ गए। अंधेरे और कोहरे के कारण दोनों चालकों को संभलने का मौका नहीं मिला और गाडय़िां आपस में टकरा गईं।
एयरबैग ने किया सुरक्षा कवच का काम
इस भीषण टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि टक्कर होते ही इनोवा कार के सुरक्षा एयरबैग खुल गए। एयरबैग खुलने के कारण कार के अंदर सवार दो युवकों को गंभीर चोटें नहीं आईं और वे मामूली रूप से घायल हुए। वहीं, ट्रैक्टर चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए इनोवा में फंसे युवकों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को तुरंत भीलवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक़ से हटाकर रास्ता साफ करवाया। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहनों की गति धीमी रखें और हेडलाइट्स का उचित प्रयोग करें।

अन्य सम्बंधित खबरे