It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

मनरेगा को कमजोर करने की साजिश बर्दाश्त नहीं, कांग्रेस ने शुरू किया 45 दिन का महा-आंदोलन
By Lokjeewan Daily - 10-01-2026

- कल उपवास, शहीद दिवस पर मौन धरना
- फरवरी में होगा विधानसभा का घेराव
भीलवाड़ा।  जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को जिला अध्यक्ष शिवराम खटीक ने प्रेस वार्ता कर मनरेगा बचाओ आंदोलन का ऐलान किया। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार बजट कटौती और तकनीकी बाधाओं के जरिए ग्रामीण गरीबों की जीवनरेखा मनरेगाको खत्म करने की साजिश रच रही है। 11  जनवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले इस चरणबद्ध आंदोलन के जरिए पार्टी गांव-गांव जाकर केंद्र की  जनविरोधी  नीतियों को उजागर करेगी। जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि जॉब कार्ड निरस्त करना, मजदूरी दर कम रखना और भुगतान में जानबूझकर देरी करना मजदूरों के हितों पर सीधा हमला है। उन्होंने मांग की कि मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में लागू किया जाए और समय पर पूरा भुगतान सुनिश्चित हो। प्रेस वार्ता को जिला  पूर्व जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, अनिल डांगी, नरेंद्र रैगर ने संबोधित किया और कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा को खत्म कर सीधे-सीधे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
आंदोलन में कब, क्या होगा
कांग्रेस ने आंदोलन को धार देने के लिए पूरा कैलेंडर जारी किया है। 11 जनवरी को भीलवाड़ा में एक दिवसीय उपवास,  12 से 29 जनवरी: वार्ड प्रतिनिधियों और मनरेगा मजदूरों से सीधा संवाद, 30 जनवरी (शहीद दिवस) वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरना, 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला स्तर पर जोरदार प्रदर्शन, 7 से 15 फरवरी: जयपुर में विधानसभा का घेराव, 16 से 25 फरवरी तक एआईसीसीके नेतृत्व में जोनल मेगा रैलियां होगी। 
पोस्टर का किया विमोचन
इस मौके पर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। ओंकार माली, धर्मेंद्र पारीक, संजय पेड़ीवाल, किशन चौधरी आदि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंच पर मौजूद रहे। संचालन कुणाल ओझा ने किया।

अन्य सम्बंधित खबरे