It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

मनरेगा बचाने के लिए गांवों तक जाएगी कांग्रेस, 12 को उपवास - चौपालों में बताएंगे मोदी सरकार का नरेगा पर प्रहार
By Lokjeewan Daily - 10-01-2026

भीलवाड़ा। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा नरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने सहित अन्य बदलाव करने के विरोध में कांग्रेस आंदोलन करेगी। गांवों से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यक्रम होंगे। 45 दिवसीय मनरेगा बचाओ संग्राम जन आंदोलन का औपचारिक आगाज आज हो गया। शहर में 12 जनवरी को रेल्वे स्टेशन पर डॉ.बी.आर. अम्बेडकर सर्कल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक एक दिवसीय उपवास किया जाएगा। कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने आज दोपहर सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता में बताया कि  कांग्रेस ने हर हाथ को काम की गारंटी देने के लिए महात्मा गांधी नरेगा कानून बनाया,पर केंद्र की मोदी सरकार मनरेगा पर प्रहार कर रही है, जो बर्दाश्त नहीं होगा। मोदी सरकार ने अब ग्रामीणों का रोजगार मांगने का अधिकार छीन लिया. पहले कार्य योजना ग्राम सभा में पास होती थी लेकिन अब काम सीधे सरकार देगी. इसी तरह पहले नरेगा में 100 प्रतिशत मजदूरी केंद्र सरकार देती थी और मटेरियल कंपोनेंट का 90 प्रतिशत देती थी. अब मजदूरी और मटेरियल कंपोनेंट का 60: 40 का रेशो कर दिया. इससे राज्य सरकारों पर आर्थिक भार पड़ेगा.
ग्रामीणों को उनके काम का हक दिलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ग्रामीण आजीविका पर केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा किए गए इस गंभीर हमले को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर मनरेगा बचाओ संग्राम जन आंदोलन शुरू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य काम के अधिकार की रक्षा करना और मनरेगा को उसके मूल अधिकार-आधारित स्वरूप में बहाल कराना है। जाट ने प्रस्तावित कानून के ग्रामीण रोजगार और आजीविका पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों को भी बताया। कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष जाट ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 12 से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर चौपालें लगाई जाएगी। जनसम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पत्र ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों के माध्यम से मनरेगा श्रमिकों तक पहुँचाए जाएंगे। विधानसभा स्तर पर नुक्कड़ सभाएं कर पर्चा वितरण के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा काम के अधिकार पर किए गए प्रहार को उजागर किया जाएगा। 

 ब्लॉक व जिला स्तर पर देंगे धरना 
जिले की समस्त पंचायती राज संस्थाओं के वार्डों और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों पर 30 जनवरी को शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा। धरना स्थल पर अहिंसा, संवैधानिक मूल्यों और काम के अधिकार पर चर्चा की जाएगी। 31 जनवरी से 6 फरवरी 2026 के बीच कलेक्ट्रेट पर जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा (देहात) द्वारा धरना दिया जाएगा। फिर ज्ञापन दिया जाएगा।  प्रेस कांफ्रेंस में जिला संगठन प्रभारी प्रशांत बैरवा, कैलाश व्यास, ओम नरानीवाल, राजेंद्र त्रिवेदी, मनीष मेवाड़ा, भँवर लाल गर्ग आदि उपस्थित थे.

अन्य सम्बंधित खबरे