It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

आजाद चौक के व्यापारियों का फूटा गुस्सा; बाजार बंद कर निकाली रैली - सडक़ पर बैठ किया हनुमान चालीसा का पाठ - अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
By Lokjeewan Daily - 12-01-2026

भीलवाड़ा। शहर के हृदय स्थल आजाद चौक में बढ़ते अतिक्रमण और चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था के विरोध में  सोमवार को स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने अपनी दुकानें पूरी तरह बंद रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने एक सुर में प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए रैली निकाली और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अवैध कब्जों को तुरंत हटाने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने प्रशासन को बताया कि आजाद चौक में करोड़ों-अरबों रुपये की सरकारी जमीन पर ठेले वालों और केबिन संचालकों ने अवैध कब्जा कर रखा है।  व्यापारियों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से पार्किंग की जगह पर अवैध केबिन और ठेले लगाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, इन जगहों को अवैध रूप से किराए पर देने और खरीद-फरोख्त करने का काला खेल भी चल रहा है। चौक में प्रतिदिन हजारों लोग खरीदारी के लिए आते हैं, लेकिन सडक़ों पर ठेलों के कब्जे के कारण भीषण जाम लगा रहता है। इससे आम नागरिकों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है।  निवासियों का कहना है कि इन अवैध गतिविधियों के कारण क्षेत्र में अपराध ब?ने का अंदेशा है और आम नागरिकों की सुरक्षा ताक पर है।  ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि नगर निगम द्वारा पार्किंग के बोर्ड लगाए जाने के बावजूद, राजनीतिक रसूख के चलते इन अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ज्ञापन में आजाद चौक निवासीगण एवं समस्त दुकानदार संघ ने मांग की है कि 45 सालों से जमे अवैध कब्जेधारियों और केबिनों को तुरंत हटाया जाए, आजाद चौक को वन-वेघोषित किया जाए ताकि ट्रैफिक का दबाव कम हो सके । नगर निगम और प्रशासन किसी भी राजनीतिक दबाव में आए बिना आम जनता को राहत दिलाए। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ और पार्किंग स्थल को मुक्त नहीं कराया गया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

अन्य सम्बंधित खबरे