It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

मोर्चरी से कलेक्ट्रेट तक गूंजी न्याय की हुंकार, 48 घंटे बाद थमा आक्रोश
By Lokjeewan Daily - 15-01-2026


-  कलेक्टर के आश्वासन पर माने परिजन
-  सरकारी नौकरी व मुआवजे की है मांग
भीलवाड़ा। चित्तौडग़ढ़ नेशनल हाईवे स्थित महादेव होटल में चोरी के शक में युवक शंकर सिंह की पीट-पीटकर हत्या के मामले में गुरुवार को दूसरे दिन भी भारी हंगामा रहा। महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन करने के बाद आक्रोशित परिजन और समाज के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जमकर नारेबाजी की गई। हालांकि, दोपहर में जिला कलेक्टर द्वारा उचित मुआवजे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के ठोस आश्वासन के बाद सहमति बनी। इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए और शव लेकर पैतृक गांव रवाना हुए। गुरुवार सुबह से ही मोर्चरी के बाहर माहौल गर्माया हुआ था। समझाइश के कई दौर विफल होने के बाद दोपहर में आक्रोश की लहर कलेक्ट्रेट तक जा पहुंची। बड़ी संख्या में जुटे समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों का कहना था कि शंकर परिवार का इकलौता सहारा था, जिसे बेगुनाह होने के बावजूद होटल संचालकों ने अपनी हैवानियत का शिकार बनाया। कलेक्ट्रेट पर बढ़ते दबाव के बीच जिला कलेक्टर और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि घटना में नामजद सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।सरकारी प्रावधानों के अनुसार परिवार को अधिकतम आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया गया। मामले की निष्पक्ष जांच और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर के आश्वासन के बाद परिजन मोर्चरी लौटे, जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शाम को  शंकर का शव उसके गांव पहुंचेगा और मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

अन्य सम्बंधित खबरे