
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। जिला पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। करेड़ा थाना पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ष्ठस्ञ्ज) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे कुख्यात ॥क्चस् गैंग के मुखिया गोपाल गुर्जर सहित 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो अवैध लोडेड पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस और एक स्कार्पियो गाड़ी जब्त की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था। मंगलवार को प्रभारी कालूराम को सूचना मिली कि एक काले रंग की महिंद्रा स्कार्पियो में हथियारबंद बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निकल रहे हैं। इस सूचना पर करेड़ा थानाधिकारी पूरणमल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी की। संदिग्ध स्कार्पियो के आते ही पुलिस ने उसे रुकवाया। तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार आरोपियों के पास से हथियार बरामद हुए।
भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद
पुलिस तलाशी के दौरान आरोपी प्रभु सिंह के पास से एक लोडेड पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस तथा मोनू उर्फ राजेंद्र वैष्णव के पास से एक अन्य लोडेड पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने की फिराक में थे।
पकड़े गए अपराधियों का कच्चा चि_ा
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए 7 आरोपियों में से 6 का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। गोपाल गुर्जर गैंग का सरगना और मांडल थाने का हिस्ट्रीशीटर, प्रभु सिंह सदर चित्तौडग़ढ़ थाने में लूट के मामले में वांछित और हिस्ट्रीशीटर, नारूलाल बंजारा कोतवाली भीलवाड़ा का हिस्ट्रीशीटर, अन्य आरोपी सत्यनारायण उर्फ सतु, मोनू वैष्णव और उदयलाल गुर्जर के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। गिरोह में शामिल अभिषेक सिंह नया सदस्य बताया जा रहा है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
इस सफल ऑपरेशन में करेड़ा थानाधिकारी पूरणमल, ष्ठस्ञ्ज प्रभारी कालूराम, और कांस्टेबल बनवारी लाल (विशेष योगदान) सहित रेवत सिंह (सउनि), असलम, घेवर राम, घीसू लाल, राकेश, जोगाराम और टीम के अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही। पुलिस अब इन बदमाशों से अन्य वारदातों और हथियारों की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जयपुर दौरा : 'हनुमान महायज्ञ' में हो . . .
2026-01-16 13:25:12
चित्तौड़गढ़-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, चार की . . .
2026-01-16 13:16:47
जोधपुर के घी कारोबारी के 5 ठिकानों पर आयकर छापे : मालाणी डेयरी ग् . . .
2026-01-15 15:10:41
धीरेंद्र शास्त्री बोले-वेद नहीं मानने वालों के बच्चे जावेद-नावेद . . .
2026-01-16 13:35:09
JLF में विश्वनाथन आनंद बोले-हारा भी बहुत, प्रैक्टिस नहीं रोकी . . .
2026-01-16 13:30:22
जयपुर ऑडी हादसा : पहली बार आरोपी को भगाने वालों पर FIR . . .
2026-01-15 15:07:49