
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन (लोकेश सोनी)| शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने शास्त्रीनगर में गुटखा व्यापारी के साथ हुई सनसनीखेज डकैती के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने वारदात की साजिश रचने वाले मुख्य सूत्रधार (मास्टरमाइंड) मोहित सिंह को खेतों से दबोच लिया है। मंगलवार को पुलिस ने पकड़े गए मास्टरमाइंड सहित गिरोह के पांचों गुर्गों का वारदात स्थल और शास्त्रीनगर के प्रमुख मार्गों पर 'पैदल जुलूस' निकाला। सरेराह बदमाशों की परेड देख क्षेत्रवासियों ने पुलिस की इस सख्ती की खुलेआम सराहना की। जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक अशोक सोनी ने लोकजीवन को बताया कि मास्टरमाइंड मोहित सिंह (निवासी आशा नगर) पूर्व में पीड़ित व्यापारी नारायण दास सिंधी की गोल प्याऊ स्थित दुकान पर काम करता था। काम के दौरान मोहित सीसीटीवी कैमरे में सिगरेट चोरी करते पकड़ा गया था, जिसके बाद व्यापारी ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। इसी बेइज्जती का बदला लेने और लालच के चक्कर में मोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की खौफनाक साजिश रच डाली।घटना 12 जनवरी की रात करीब 10:40 बजे की है। गुटखा व्यापारी नारायण दास सिंधी दुकान बढ़ाकर स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे शास्त्रीनगर स्थित आवास के पास पहुंचे, वहां पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। लुटेरे स्कूटी की डिक्की में रखे 4 लाख रुपए और स्कूटी छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहित सिंह के साथ ही उसके चार अन्य साथियों को भी दबोचा है, इनमें काना उर्फ कन्हैयालाल: निवासी डी ब्लॉक, देवछाया।
विक्रम उर्फ विक्की: निवासी बडलियास।
राजू: निवासी रूपाहेली।
किशन: निवासी रेगरों का झोपड़ा, क्रेड। पुलिस ने बदमाशों को उनके किए की याद दिलाने और अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए बड़ला चौराहे से वारदात स्थल तक पैदल परेड निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर एकत्र हो गए। पुलिस अब आरोपियों से लूटी गई राशि और स्कूटी की बरामदगी को लेकर आगे की पूछताछ कर रही है।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 93 बजरी खनन पट्टों की लीज रद्द . . .
2026-01-21 13:57:41
पीएम-कुसुम योजना में श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए राजस्थान डिस्कॉम्स को . . .
2026-01-21 13:54:06
राजस्थान हाईकोर्ट ने शैक्षणिक सत्र के बीच में बड़े पैमाने पर अध्य . . .
2026-01-21 13:43:55
आरएसपीसीबी द्वारा 'एमिशन ट्रेडिंग स्कीम' (ETS) पर कार्यशाला का आय . . .
2026-01-20 13:39:13
राज्यपाल ने देश के विभिन्न प्रांतों के आदिवासी युवाओं से किया संव . . .
2026-01-20 13:36:45
JLF में गौर गोपालदास बोले-रिश्तों से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं . . .
2026-01-17 13:39:41