It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

निंबार्क आश्रम से पुर रोड जाने वाला मार्ग बदहाल, गड्ढों और धूल से जनता बेहाल
By Lokjeewan Daily - 21-01-2026

भीलवाड़ा लोकजीवन (लोकेश सोनी) शहर के प्रमुख व्यस्त मार्गों में शुमार निंबार्क आश्रम से पुर रोड को जोडने वाला मार्ग पिछले लंबे समय से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। प्रशासन की अनदेखी और मरम्मत के अभाव में यह सडक़ अब केवल पत्थरों और मलबे का ढेर बनकर रह गई है। इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों वाहन चालक और स्थानीय निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। मौके की स्थिति यह है कि सडक़ पर डामर का नामोनिशान मिट चुका है। पूरी सडक़ पर मोटे पत्थर (गिट्टी) बिखरे हुए हैं, जिससे दुपहिया वाहन चालकों के फिसलने का खतरा हर पल बना रहता है। जब भी कोई भारी वाहन यहाँ से गुजरता है, तो हवा में धूल का ऐसा गुबार उठता है कि पीछे चल रहे वाहन चालकों को रास्ता दिखना बंद हो जाता है। यह धूल न केवल राहगीरों की आंखों में जलन पैदा कर रही है, बल्कि आसपास के दुकानदारों और रहवासियों के लिए सांस की बीमारियों का कारण भी बन रही है। यह मार्ग शहर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पुर रोड जैसे मुख्य औद्योगिक और रिहायशी इलाके को जोड़ता है। दिन भर में यहां से हजारों की संख्या में कारें, मोटरसाइकिलें और व्यावसायिक वाहन गुजरते हैं। सडक़ की खस्ताहाली के कारण इस मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। वाहनों के टायर फटने और सस्पेंशन खराब होने की शिकायतें अब यहाँ आम हो गई हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग और जन प्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। 
प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग
बरसात के दिनों में इस मार्ग की स्थिति और भी भयावह हो जाती है जब ये गड्ढे पानी से भर जाते हैं। जनता अब मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन से गुहार लगा रही है कि इस मार्ग का डामरीकरण जल्द से जल्द कराया जाए ताकि लोगों को इस पथरीले सफर से निजात मिल सके। 

अन्य सम्बंधित खबरे