
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा में बुद्धि शांति और शक्ति की वृद्धि, तनाव और व्यसन से मुक्ति, धन वैभव और संपत्ति की वृद्धि के लिए तीन दिवसीय मंत्राक्ष ध्यान शिविर मुनि आदित्य सागर के सानिध्य में शहर के आरसी व्यास कॉलोनी, गवर्नमेंट स्कूल ग्राउंड में आज सुबह 5:15 से 6 बजे तक ध्यान शिविर का आयोजित हुआ।
हर आयु वर्ग के लोगों ने किया ध्यान
मुनि आदित्य सागर महाराज ने शिविर में बीजाक्षर से ध्यान कराया, बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं बच्चे ओर युवाओं ने शिविर में शामिल होकर ध्यान किया। शिविर के पहले दिन आज सुख शांति और शक्ति की वृद्धि कैसे हो इस पर ध्यान शिविर हुआ।ध्यान शिविर के बाद लोगों के लिए शंका समाधान भी रखा गया।
उत्साह के साथ शिविर में भाग लेते श्रावक
आज 1500 कल 2000 भक्त शामिल होंगे
शिविर संयोजक अतुल जैन ने बताया कि मंत्राक्ष ध्यान शिविर के पहले दिन आज 1500 व्यक्तियों ने ध्यान शिविर में भाग लिया है। मुनि श्री के मार्गदर्शन में मत्रों के साथ बीजाक्षर द्वारा ध्यान कराया। मन की शांति ओर मन व्याकुल न हो इस प्रकार ध्यान कराया। भीलवाड़ा में पहली बार हो रहे शिविर में सभी लोग उत्साह से शामिल हुए। कल शिविर में संख्या ओर अधिक बढ़ने का अनुमान है गुरुवार को हो सकता है कि करीबन 2000 व्यक्ति शिविर में भाग लें।
खुद के अंदर की एनर्जी से खुद को ठीक कर सकते हैं
शिविर में भाग लेने आई डॉ. पूजा जैन ने बताया कि आज शिविर का पहला दिन है,शरीर में अलग ही अनुभूति व अलग ही एनर्जी फिल हो रही है।
इससे सीखना चाहिए कि खुद पर ध्यान लगाकर खुद का डेवलपमेंट कर सकते हैं।हमारी डॉक्टरी लाइन में हम दवाई से ठीक कर सकते हैं लेकिन महाराज का कहना है की खुद के अंदर की एनर्जी से खुद को ठीक कर सकते हैं,हमें इस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
बच्चे भी बड़ी संख्या में शिविर में शामिल हुए
मंत्रों के माध्यम से शांति
श्रद्धालु भोपाल से आए अनमोल जैन ने बताया कि यह मेरा पहला शिविर है जिसमें में भाग लिया। यह अनुभव बहुत खास है, शिविर में भाग लेने देश भर से आए श्रद्धालु अलग ही फील कर रहे हे । मंत्रो के माध्यम से शांति महसूस कर रहे हैं।
गुरुवार को दूसरे दिन तनाव और व्यसन से मुक्ति कैसे मिले इस पर ध्यान लगाया जाएगा और शिविर के अंतिम दिन धन वैभव और संपत्ति में वृद्धि कैसे हो इसके गुरु मुनि आदित्य सागर ध्यान के माध्यम से आमजन को बताएंगे।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 93 बजरी खनन पट्टों की लीज रद्द . . .
2026-01-21 13:57:41
पीएम-कुसुम योजना में श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए राजस्थान डिस्कॉम्स को . . .
2026-01-21 13:54:06
राजस्थान हाईकोर्ट ने शैक्षणिक सत्र के बीच में बड़े पैमाने पर अध्य . . .
2026-01-21 13:43:55
आरएसपीसीबी द्वारा 'एमिशन ट्रेडिंग स्कीम' (ETS) पर कार्यशाला का आय . . .
2026-01-20 13:39:13
राज्यपाल ने देश के विभिन्न प्रांतों के आदिवासी युवाओं से किया संव . . .
2026-01-20 13:36:45
JLF में गौर गोपालदास बोले-रिश्तों से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं . . .
2026-01-17 13:39:41