
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- शास्त्रीनगर से निकाला गया विराट पथ संचलन
- शहरवासियों ने मार्ग में जगह-जगह कि या स्वागत
भीलवाड़ा लोकजीवन (लोकेश सोनी)। शहर की फिजाओं में गुरुवार सुबह एक अलग ही देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। मौका था नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या और विद्या भारती द्वारा आयोजित विराट पथ संचलन का। जब कदमताल करते सैकड़ों विद्यार्थियों के पदवेश की धमक और घोष (बैंड) की गूंज शास्त्रीनगर से लेकर पूरे रास्ते तक सुनाई दी, तो हर शहरवासी का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। संचलन शास्त्रीनगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय से निकला। संचलन ने पूरे शहर को अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। भगवा ध्वज के पूजन के साथ संचलन की शुरुआत हुई। पूर्ण गणवेश में सजे सैकड़ों विद्यार्थियों ने जब एक साथ कदम बढ़ाए, तो दृश्य अत्यंत मनोहारी था। संचलन का मुख्य आकर्षण विद्यालय का घोष दल रहा, जिसकी धुन पर विद्यार्थियों ने पूरे मार्ग में सटीक तालमेल के साथ मार्च किया। संचलन शहर के बड़ला चौराहा, जुनावास और बड़ा मंदिर होते हुए कारवां हिंदू महासभा कार्यालय पहुंचा। इसके बाद भीमगंज थाना और सूचना केंद्र होते हुए गोल प्याऊ चौराहे पर पहुंचा। जहां स्वागत को लोग उमड़ पड़े। इसके बाद संचलन नेताजी सुभाष मार्केट, सिटी कोतवाली और सिन्धुनगर से होते हुए गुरुद्वारा और गुरु गोविंद सिंह चौराहे से वापस विद्यालय पहुँचा। संचलन का मार्ग में जगह-जगह सामाजिक संगठनों, व्यापारिक मंडलों और आम नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर नन्हे राष्ट्रभक्तों का उत्साहवर्धन किया। विद्या भारती के सचिव कैलाश सराफ ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, एकता और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध जगाना था। संचलन के विद्यालय वापस पहुंचने पर सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन, नगर निगम और सहयोग करने वाले सभी नागरिकों का विद्या भारती ने आभार व्यक्त किया।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 93 बजरी खनन पट्टों की लीज रद्द . . .
2026-01-21 13:57:41
पीएम-कुसुम योजना में श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए राजस्थान डिस्कॉम्स को . . .
2026-01-21 13:54:06
राजस्थान हाईकोर्ट ने शैक्षणिक सत्र के बीच में बड़े पैमाने पर अध्य . . .
2026-01-21 13:43:55
आरएसपीसीबी द्वारा 'एमिशन ट्रेडिंग स्कीम' (ETS) पर कार्यशाला का आय . . .
2026-01-20 13:39:13
राज्यपाल ने देश के विभिन्न प्रांतों के आदिवासी युवाओं से किया संव . . .
2026-01-20 13:36:45
JLF में गौर गोपालदास बोले-रिश्तों से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं . . .
2026-01-17 13:39:41