It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भक्ति के रंग में रंगा गांधीनगर गणेश मंदिर, श्रीराम लला के पाटोत्सव पर भजनों पर झूमे श्रद्धालु
By Lokjeewan Daily - 23-01-2026

भीलवाड़ा लोकजीवन (लोकेश सोनी) अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर शहर के मंदिरों में आयोजन हुए। गांधीनगर स्थित गणेश मंदिर में भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। इस पावन अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में न केवल रामलला की महिमा गूंजी, बल्कि सांवरा सेठ के भजनों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन और महाआरती के साथ हुआ। जैसे ही 'भय प्रकट कृपाला, दीनदयाला और नगरी हो अयोध्या सी जैसे भजनों की स्वर लहरियां गूंजी, श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए। भक्तों ने "भक्तों ने म्हारी गाड़ी म्हारो बंगलों सब तेरो सांवरिया सेठ" जैसे भजनों पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान प्रभु की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा की गई, जिससे दृश्य अत्यंत मनोहारी हो गया। राम दरबार और सांवरा सेठ की भक्ति के बीच भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। भक्ति संगीत के पश्चात प्रभु को भोग अर्पित कर भोजन प्रसादी हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित विष्णु, पंडित अतुल, विजय बदलानी, श्याम घीया, जुगल किशोर भराडिया, मधुसूदन राठी और जगदीश भाई सहित मंदिर समिति का सराहनीय सहयोग रहा।  

अन्य सम्बंधित खबरे