
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन (लोकेश सोनी) बसंत पंचमी पर श्री श्याम मंदिर, काशीपुरी धाम,में विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक एवं प्रसाद वितरण का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। प्रात: काल से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की निरंतर आवाजाही बनी रही। मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि बाबा श्री श्याम के जयकारों, भजनों एवं मंत्रोच्चार से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया। शुरुआत बाबा श्री श्याम के विधिवत अभिषेक से हुई, जिसके पश्चात बाबा का आकर्षक एवं भव्य श्रृंगार कर उन्हें बसंत पंचमी के विशेष पर्व पर पीतांबरी बागा धारण कराई गई। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप पीतांबरी (बागा) का वितरण किया गया, जिसे भक्तों ने अत्यंत श्रद्धा, विश्वास एवं आस्था के साथ ग्रहण किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बाबा श्री श्याम का अभिषेक एवं श्रृंगार मंदिर के मुख्य पुजारी रूपेंद्र शुक्ला एवं पंडित रवि द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ संपन्न कराया गया। अभिषेक के पश्चात प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और उल्लास देखने को मिला। पीतांबरी बागा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री श्याम सेवा समिति काशीपुरी धाम, भीलवाड़ा के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बताया कि बाबा श्याम की पीतांबरी को भक्त अपने घरों के पूजा स्थल, तिजोरी अथवा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में श्रद्धा से स्थापित करते हैं। मान्यता है कि इसे मंगल कार्यों, नई शुरुआत एवं विशेष अवसरों पर धारण करने से घर में सुख-समृद्धि, सकारात्मक ऊर्जा एवं पारिवारिक शांति का वास होता है। मंदिर के मुख्य पुजारी रूपेंद्र शुक्ला ने धार्मिक मान्यताओं की जानकारी देते हुए बताया कि खाटू श्याम का पीतांबरी बागा से संतान सुख, विवाह, व्यापार, नौकरी में उन्नति, सुख-शांति की प्राप्ति होती है तथा नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 93 बजरी खनन पट्टों की लीज रद्द . . .
2026-01-21 13:57:41
पीएम-कुसुम योजना में श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए राजस्थान डिस्कॉम्स को . . .
2026-01-21 13:54:06
राजस्थान हाईकोर्ट ने शैक्षणिक सत्र के बीच में बड़े पैमाने पर अध्य . . .
2026-01-21 13:43:55
आरएसपीसीबी द्वारा 'एमिशन ट्रेडिंग स्कीम' (ETS) पर कार्यशाला का आय . . .
2026-01-20 13:39:13
राज्यपाल ने देश के विभिन्न प्रांतों के आदिवासी युवाओं से किया संव . . .
2026-01-20 13:36:45
JLF में गौर गोपालदास बोले-रिश्तों से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं . . .
2026-01-17 13:39:41