
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- भीलवाड़ा कॉलेज के तीन प्रमुख सहायक प्रोफेसर है शामिल
- राजमेस ने दी 7 दिन की मोहलत, वरना सेवा होगी समाप्त
- लोकेश सोनी -
भीलवाड़ा लोकजीवन।राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (राजमेस) ने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत उन 34 चिकित्सक शिक्षकों के खिलाफ क ड़ा रुख अपनाया है, जो लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे हैं। राजमेस द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार, इन शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करने का यह अंतिम अवसर दिया गया है। सूची में भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के तीन प्रमुख सहायक प्रोफेसरों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने आदेश के बावजूद ड्यूटी जॉइन नहीं की है इनमें डॉ. जितेंद्र कुमार चौधरी (असिस्टेंट प्रोफेसरटीबी एंड चेस्ट), डॉ. दिलीप कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर, जनरल मेडिसिन), डॉ. सुरेश कुमावत (असिस्टेंट प्रोफेसर, जनरल सर्जरी) शामिल है। राजमेस के अनुसार, इन सभी 34 शिक्षकों को जुलाई 2025 में प्रतीक्षा सूची में रखा गया था। इसके बाद भी इन्होंने निर्धारित समय में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। विभाग द्वारा दो बार कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बावजूद, न तो इन चिकित्सकों ने कार्यभार संभाला और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया।
7 दिन की मोहलत, वरना सेवा होगी समाप्त
राजमेस निदेशालय ने अब सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि सूची में शामिल सभी 34 चिकित्सक शिक्षक 23 जनवरी से 7 दिनों क
े भीतर राजमेस मुख्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। यदि वे सात दिनों में जॉइन नहीं करते हैं, तो यह मान लिया जाएगा कि वे सेवा में रहने के इच्छुक नहीं हैं। ऐसी स्थिति में राजमेस एम्प्लॉई डिसिप्लिनरी रूल्स, 2018 के तहत बिना किसी और सूचना के उनकी सेवाएं तत्काल समाप्त कर दी जाएंगी। यह कार्रवाई चिकित्सा विभाग में अनुशासन बनाए रखने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 93 बजरी खनन पट्टों की लीज रद्द . . .
2026-01-21 13:57:41
पीएम-कुसुम योजना में श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए राजस्थान डिस्कॉम्स को . . .
2026-01-21 13:54:06
राजस्थान हाईकोर्ट ने शैक्षणिक सत्र के बीच में बड़े पैमाने पर अध्य . . .
2026-01-21 13:43:55
आरएसपीसीबी द्वारा 'एमिशन ट्रेडिंग स्कीम' (ETS) पर कार्यशाला का आय . . .
2026-01-20 13:39:13
राज्यपाल ने देश के विभिन्न प्रांतों के आदिवासी युवाओं से किया संव . . .
2026-01-20 13:36:45
JLF में गौर गोपालदास बोले-रिश्तों से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं . . .
2026-01-17 13:39:41