It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

मनरेगा अब भ्रष्टाचार का 'एटीएम' नहीं, 'वीबी जी राम जी' मिशन बनेगा मजदूरों की तिजोरी: श्रवण सिंह बगड़ी
By Lokjeewan Daily - 23-01-2026

भीलवाड़ा लोकजीवन न्यूज़ (लोकेश सोनी)।भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिस मनरेगा को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का 'एटीएम' बना रखा था, मोदी सरकार ने 'वीबी जी राम जी' (VB-G RAM G) विधेयक के जरिए उस पर 'डिजिटल ताला' जड़ दिया है। अब बिचौलियों का धंधा बंद होगा और मजदूरों का पैसा सीधे उनके हक में जाएगा।

​शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बगड़ी ने कहा कि कांग्रेस को 'राम' नाम से हमेशा चिढ़ रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 के विजन को समर्पित यह नया विधेयक ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान जिला प्रभारी संजय जैन ताऊ, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा और क्षेत्रीय विधायक भी मौजूद रहे।

भ्रष्टाचार पर प्रहार: 11 साल में बदली तस्वीर

​बगड़ी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि कांग्रेस शासन में मनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका था। वर्ष 2024-25 में ही करीब 193.67 करोड़ रुपये के गबन के मामले सामने आए। कई राज्यों में काम केवल कागजों पर मिला। उन्होंने स्पष्ट किया कि मनरेगा पर अब तक खर्च हुए कुल 11.74 लाख करोड़ रुपये में से 8.53 लाख करोड़ रुपये अकेले मोदी सरकार ने खर्च किए हैं, जो गरीबों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है।

क्या है 'वीबी जी राम जी' मिशन? (प्रमुख बदलाव)

​भाजपा प्रदेश महामंत्री ने नए मिशन की खूबियां गिनाते हुए बताया कि यह केवल नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन है:

  • बढ़ेगा रोजगार: अब साल में 100 के बजाय 125 दिन का काम मिलेगा। वन क्षेत्र के एसटी वर्ग को 150 दिन का रोजगार मिलेगा।
  • साप्ताहिक भुगतान: मजदूरों को अब 15 दिन का इंतजार नहीं करना होगा, हर हफ्ते पेमेंट मिलेगा।
  • खेती को संजीवनी: बुवाई और कटाई के समय श्रमिकों की कमी न हो, इसके लिए 60 दिनों की 'नो वर्क' अवधि का प्रावधान किया गया है।
  • डिजिटल सुरक्षा: फर्जी हाजिरी रोकने के लिए AI, GPS और बायोमेट्रिक सत्यापन का उपयोग होगा।
  • बुनियादी ढांचा: केवल गड्ढे खोदने के बजाय अब अमृत सरोवर और जलवायु अनुकूल ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर जोर रहेगा।

व्यक्ति पूजा बनाम सेवा की राजनीति

​कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बगड़ी ने कहा कि कांग्रेस ने 600 से अधिक योजनाओं और संस्थानों के नाम केवल 'एक परिवार' के नाम पर रखे, जबकि पटेल और अंबेडकर जैसे नायकों को भुला दिया। मोदी सरकार ने 'राजपथ' को 'कर्तव्य पथ' और 'पीएमओ' को 'सेवा तीर्थ' बनाकर व्यक्ति पूजा की जगह सेवा की राजनीति स्थापित की है।

प्रेस वार्ता में ये रहे मौजूद:

इस अवसर पर विधायक गोपाल खंडेलवाल, जब्बर सिंह सांखला, लादूलाल पीतलिया, लालाराम बैरवा, जिला संयोजक बाबूलाल आचार्य एवं जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया सहित कई पदाधिकारी मंचासीन रहे।

अन्य सम्बंधित खबरे