
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बगड़ी ने कहा कि कांग्रेस को 'राम' नाम से हमेशा चिढ़ रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 के विजन को समर्पित यह नया विधेयक ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान जिला प्रभारी संजय जैन ताऊ, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा और क्षेत्रीय विधायक भी मौजूद रहे।
बगड़ी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि कांग्रेस शासन में मनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका था। वर्ष 2024-25 में ही करीब 193.67 करोड़ रुपये के गबन के मामले सामने आए। कई राज्यों में काम केवल कागजों पर मिला। उन्होंने स्पष्ट किया कि मनरेगा पर अब तक खर्च हुए कुल 11.74 लाख करोड़ रुपये में से 8.53 लाख करोड़ रुपये अकेले मोदी सरकार ने खर्च किए हैं, जो गरीबों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने नए मिशन की खूबियां गिनाते हुए बताया कि यह केवल नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन है:
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बगड़ी ने कहा कि कांग्रेस ने 600 से अधिक योजनाओं और संस्थानों के नाम केवल 'एक परिवार' के नाम पर रखे, जबकि पटेल और अंबेडकर जैसे नायकों को भुला दिया। मोदी सरकार ने 'राजपथ' को 'कर्तव्य पथ' और 'पीएमओ' को 'सेवा तीर्थ' बनाकर व्यक्ति पूजा की जगह सेवा की राजनीति स्थापित की है।
प्रेस वार्ता में ये रहे मौजूद:
इस अवसर पर विधायक गोपाल खंडेलवाल, जब्बर सिंह सांखला, लादूलाल पीतलिया, लालाराम बैरवा, जिला संयोजक बाबूलाल आचार्य एवं जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया सहित कई पदाधिकारी मंचासीन रहे।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 93 बजरी खनन पट्टों की लीज रद्द . . .
2026-01-21 13:57:41
पीएम-कुसुम योजना में श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए राजस्थान डिस्कॉम्स को . . .
2026-01-21 13:54:06
राजस्थान हाईकोर्ट ने शैक्षणिक सत्र के बीच में बड़े पैमाने पर अध्य . . .
2026-01-21 13:43:55
आरएसपीसीबी द्वारा 'एमिशन ट्रेडिंग स्कीम' (ETS) पर कार्यशाला का आय . . .
2026-01-20 13:39:13
राज्यपाल ने देश के विभिन्न प्रांतों के आदिवासी युवाओं से किया संव . . .
2026-01-20 13:36:45
JLF में गौर गोपालदास बोले-रिश्तों से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं . . .
2026-01-17 13:39:41