
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- आर्य समाज रोड पर मचा हडक़ंप
- धमाके के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
भीलवाड़ा लोकजीवन। शहर में आर्य समाज रोड पर शनिवार अलसुबह करीब पौने पांच बजे एक भीषण धमाके ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। आर्य समाज स्कूल परिसर में बने कमरों में धमाका इतना जोरदार था कि घर की दीवारें और छत का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया, जिससे वहां सो रहा एक ही परिवार के चार सदस्य मलबे में दब गए। हादसे के वक्त कमरे में पति-पत्नी और उनकी दो मासूम बच्चियां गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक हुए तेज धमाके से कमरे में धूल का गुबार छा गया और घर का सारा सामान, जिसमें अलमारी और टीवी भी शामिल थे, मलबे में तब्दील हो गए। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दीवार से सटी भारी अलमारी उछलकर टीवी पर जा गिरी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और पड़ोस में रहने वाली महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेखा हिरण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि धमाका इतना तेज था कि खिडक़ी से बाहर झांकने पर सिर्फ धूल ही धूल नजर आ रही थी। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे को हटाकर चारों सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि इतने बड़े हादसे के बावजूद चारों को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गए।
रहस्य बना धमाके का कारण
शुरुआती आशंका जताई जा रही थी कि हादसा रसोई गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है। लेकिन जब पुलिस और लोगों ने मौके पर जांच की, तो कमरे में रखी दोनों गैस की टंकियां पूरी तरह सुरक्षित पाई गईं। उन पर जलने का कोई निशान भी नहीं था। हालांकि, परिवार के सदस्यों का मानना है कि धमाका गैस रिसाव की वजह से ही हुआ होगा, जिसने कमरे में दबाव बनाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर बिना सिलेंडर फटे इतना शक्तिशाली ब्लास्ट कैसे हुआ।
भर्ती परीक्षाओं में धोखाधड़ी से स्टूडेंट्स-पैरेंट्स टूट-जाते हैं . . .
2026-01-24 11:36:01
सलमान खान को राज्य उपभोक्ता आयोग से राहत . . .
2026-01-24 11:26:58
राजस्थान में तापमान -7 डिग्री, बर्फ जमी, आंधी-बारिश की चेतावनी:सर . . .
2026-01-24 11:25:06
ऑटो रिक्शा ड्राइवर की लापरवाही से मासूम की मौत . . .
2026-01-24 11:42:56
जयपुर सेंट्रल जेल में आपस में झगड़े बदमाश . . .
2026-01-24 11:38:34
आरएसपीसीबी द्वारा 'एमिशन ट्रेडिंग स्कीम' (ETS) पर कार्यशाला का आय . . .
2026-01-20 13:39:13