
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । जिले में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। गुरुवार सुबह शहर ने घने कोहरे की चादर ओढ़े हुए शुरुआत की, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। गुरुवार तडक़े से ही भीलवाड़ा शहर के साथ-साथ हाईवे, रेलवे ट्रैक और ओवरब्रिज घने कोहरे की चपेट में रहे। दृश्यता कम होने के कारण सडक़ों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। खासकर दुपहिया वाहन चालकों और सुबह जल्दी स्कूल जाने वाले बच्चों को कड़ाके की ठंड और बर्फीली हवाओं के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मंगलवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद से ही सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में रात के तापमान में करीब 3.6 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे और तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। शनिवार से मौसम में हल्का सुधार होने और तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है। प्रशासन ने कोहरे के कारण हाईवे पर सफर करने वाले लोगों को सावधानी बरतने और फॉग लाइट का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। बुजुर्गों और बच्चों को भी सर्दी से बचाव के लिए खास एहतियात बरतने को कहा गया है।
गंगापुर में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम
गंगापुर और आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। गंगापुर, उल्लाइ, सहाड़ा, खाखला और पोटला जैसे क्षेत्रों में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। सडक़ों पर दृश्यता घटकर मात्र 50 मीटर रह गई, जिसके कारण वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट और फॉग लाइट का सहारा लेना पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और खेतों में काम करने वाले किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तापमान में गिरावट के कारण लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आए।
राजस्थान विधानसभा : बुधवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अभिभाषण मे . . .
2026-01-29 15:36:42
जोधपुर : मौत के 4 घंटे बाद इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट, साध्वी प्रे . . .
2026-01-29 15:32:05
भर्ती परीक्षाओं में धोखाधड़ी से स्टूडेंट्स-पैरेंट्स टूट-जाते हैं . . .
2026-01-24 11:36:01
राजस्थान विधानसभा : विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने उठाई वकीलों के चैंबर . . .
2026-01-29 15:30:22
राज्यपाल से कश्मीर के छात्र प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात . . .
2026-01-29 15:28:05
ऑटो रिक्शा ड्राइवर की लापरवाही से मासूम की मौत . . .
2026-01-24 11:42:56