It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

अगरबत्ती की चिंगारी से ज्वैलरी शॉप में लगी आग, मची अफरा-तफरी
By Lokjeewan Daily - 29-01-2026

- रुई के गद्दों ने पकड़ ली आग
- सर्राफा बाजार में हुई घटना
भीलवाड़ा लोकजीवन। शहर के व्यस्ततम भीमगंज थाना क्षेत्र स्थित सर्राफा बाजार में बीती रातएक सोने-चांदी की दुकान में अचानक आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, मामला एम.एस. टॉवर स्थित देव ज्वेलर्स का है, जिसके मालिक पीपली निवासी जगदीश गाडरी हैं। बताया जा रहा है कि शाम को दुकान बंद करते समय व्यापारी ने पूजा-पाठ के दौरान अगरबत्ती और दीपक जलाया था। उसी अगरबत्ती से गिरी एक चिंगारी ने दुकान में रखे रुई के गद्दों में आग पकड़ ली। देखते ही देखते दुकान से घना धुआं निकलने लगा। चूंकि सर्राफा बाजार की गलियां काफी तंग हैं और यहां दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई हैं, इसलिए धुआं उठते ही आसपास के व्यापारियों और राहगीरों में हडक़ंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दुकान मालिक, पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। संकरी गलियां होने के बावजूद फायर फाइटर्स ने मुस्तैदी दिखाई और कुछ ही मिनटों में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस घटना में कोई विशेष बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन समय पर कार्रवाई न होती तो आग पूरे कॉम्प्लेक्स को चपेट में ले सकती थी।

अन्य सम्बंधित खबरे