It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। उद्योग वाणिज्य मंत्री एवं झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोमवार को 200 फीट बाईपास और कालवाड़ रोड के बीच स्थित 1500 हेक्टेयर क्षेत्र का ड्रेनेज सिस्टम डिजाइन करने के लिए ड्रोन सर्वे मैपिंग का शुभारंभ किया। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से कराए जा रहे इस सर्वे का उद्देश्य झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ यानि जलभराव की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम तैयार करना है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि इस क्षेत्र में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या काफी गंभीर हो जाती है। इससे लगभग 2 लाख परिवार प्रभावित होते हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि कांग्रेस सरकार द्वारा इस क्षेत्र में योजनाबद्ध ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम तैयार करने पर ध्यान नहीं दिया गया। बल्कि एक्सप्रेस-वे, रेलवे लाइन और उत्तर से दक्षिण की ओर सेक्टर रोड के अभाव ने जल निकासी की स्थिति को और अधिक जटिल बना दिया है। प्राकृतिक ढाल के बावजूद जल निकासी प्रणाली स्थापित करने में काफी कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि ड्रोन सर्वेक्षण पहले जयपुर के 200 फीट बाईपास और कालवाड़ रोड क्षेत्र के लिए एक स्थायी और प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम डिजाइन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे क्षेत्र के निवासियों को बाढ़ की समस्या से निजात मिलेगी और उनके जीवन में सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि अब JDA के साथ मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से एक प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम को मंजूरी दी है। इस परियोजना का लक्ष्य है कि पानी की निकासी को उत्तर से दक्षिण की ओर सही दिशा में चैनल किया जाए, जिससे क्षेत्र में हमेशा के लिए जलभराव की समस्या को समाप्त किया जा सके।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया कि JDA द्वारा नियुक्त सर्वे एजेंसी ने आधुनिक ड्रोन तकनीक का उपयोग करके सर्वेक्षण और मैपिंग प्रक्रिया शुरू की है। सर्वेक्षण के दौरान प्रमुख जलमग्न क्षेत्रों को चिह्नित किया जा रहा है। सर्वे का डेटा उच्च सटीकता के साथ संग्रहित किया जा रहा है, जिससे ड्रेनेज सिस्टम का प्रभावी डिज़ाइन संभव होगा। इस ड्रेनेज सिस्टम से पानी को दक्षिण की ओर नेवटा डेम की ओर निर्देशित किया जाएगा, जिससे बाढ़ की स्थिति में राहत मिलेगी।
इस परियोजना की निगरानी कार्यकारी अभियंता बैरवा और कनिष्ठ अभियंता दीपक द्वारा की जा रही है। परियोजना की प्रगति पर नज़र रखने के लिए JDA अधिकारियों और सर्वे एजेंसी के बीच समन्वय के लिए एक आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। यह ग्रुप सर्वेक्षण गतिविधियों को सही दिशा में सुनिश्चित करने में मदद करेगा।
बीसलपुर बांध के गेट खुले; भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर में भारी बारिश . . .
2024-09-06 13:07:29
सीएम भजनलाल शर्मा हुए भावुक, पहले गुरु के पैर छुए . . .
2024-09-06 11:41:09
कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी को जमानत मिलने पर बोले गहलोत - भाजप . . .
2024-09-06 11:40:39
जेसीटीसीएल द्वारा कोचिंग हब, चौपाटी लिए चलाई जायेंगी बसें . . .
2024-09-06 13:23:10
बीसलपुर बांध के 2 गेट खोले गए, मंत्री सुरेश रावत ने की पूजा-अर्चन . . .
2024-09-06 13:17:39
डांडिया महारास' के पोस्टर का विमोचन:वैशाली नगर में 9 अक्टूबर से . . .
2024-09-06 13:11:06