It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। बीसलपुर बांध के जलस्तर में निरंतर वृद्धि के कारण शुक्रवार सुबह 11 बजे बांध के दो गेट खोले गए। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने पूजा-अर्चना के पश्चात गेट खोले, ताकि इस प्रक्रिया का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हो। बांध से करीब 12 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य बांध में बढ़ते जलस्तर को संतुलित करना और संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटना है।
बांध के गेट खोलने के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पानी की निकासी का यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक जलस्तर सामान्य नहीं हो जाता। इस प्रक्रिया के दौरान, आसपास के निचले इलाकों में जलभराव की संभावना बनी रहती है, जिसके लिए सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री सुरेश रावत ने इस अवसर पर कहा कि बांध का प्रबंधन पूरी तरह सुरक्षित और नियंत्रित तरीके से किया जा रहा है, ताकि जल का सही उपयोग हो सके और कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
आपको बता दें कि बीसलपुर के कैचमेंट में लगातार बारिश होने और नदी नालों में पानी की आवक से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पानी की आवक बढ़ने से और भी गेट खोले जा सकते हैं।
पतंगबाजी से जयपुर में अब तक 49 घायल
14-01-2025
मकर संक्रांति : परेश ने पकड़ी परेती, तो अक्षय ने ढीला मांझा . . .
2025-01-14 20:09:31
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया पतंग उत्सव का शुभारंभ, कर्मशील ए . . .
2025-01-14 20:07:46
सीएम के दिल्ली दौरे से सियासत में हलचल . . .
2025-01-13 11:38:34
पतंगबाजी से जयपुर में अब तक 49 घायल . . .
2025-01-14 20:00:06
जेडीए की तीसरी आवासीय स्कीम. पटेल नगर लॉन्च . . .
2025-01-14 19:56:55