It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भरतपुर रेंज के डीग जिले के कामां इलाके में एक बार फिर से बाबा साहब भीम अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना देर रात 2 बजकर 26 मिनट की है। एक व्यक्ति अंबेडकर पार्क में आया और पत्थर से प्रतिमा की उंगली तोड़कर फरार हो गया। मूर्ति के खंडित होने की सूचना पर काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
22 अगस्त को भी एक युवक ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपी को दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद प्रशासन ने पार्क में नई प्रतिमा लगवाई थी। 23 अगस्त को पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश थे कि अंबेडकर पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए साथ ही प्रतिमा के चारों तरफ जाल लगाया जाए। प्रशासन की तरफ से पार्क में सीसीटीवी कैमरे तो लगवा दिए गए लेकिन, प्रतिमा के चारों तरफ जाल नहीं लगाया गया।
घटना कामां थाना इलाके के जुरहरा रोड़ स्थित अंबेडकर पार्क की है। रात 2 बजकर 26 मिनट पर दो व्यक्ति पार्क में आये। उसमें से एक व्यक्ति पार्क के बाहर खड़ा रहा। दूसरा व्यक्ति पार्क की दीवार फांदकर पार्क के अंदर कूदा। जिसके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। व्यक्ति के हाथ में पत्थर था। उसने पत्थर से अंबेडकर की प्रतिमा की उंगली तोड़ी और फरार हो गया।
सुबह जब इसके बारे लोगों को पता लगा तो, लोग इकट्ठे होकर थाने पहुंचे। और उसके बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग पहुंचे जहां उन्होंने रोड पर जाम लगा दिया और टायर जलाकर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया। अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने की सूचना मिलने पर पुलिस के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं अभी फिलहाल अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कोसी चौराहे पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इस घटना को लेकर कामा कस्बे में लोगों के अंदर काफी रोष है।
पतंगबाजी से जयपुर में अब तक 49 घायल
14-01-2025
मकर संक्रांति : परेश ने पकड़ी परेती, तो अक्षय ने ढीला मांझा . . .
2025-01-14 20:09:31
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया पतंग उत्सव का शुभारंभ, कर्मशील ए . . .
2025-01-14 20:07:46
सीएम के दिल्ली दौरे से सियासत में हलचल . . .
2025-01-13 11:38:34
पतंगबाजी से जयपुर में अब तक 49 घायल . . .
2025-01-14 20:00:06
जेडीए की तीसरी आवासीय स्कीम. पटेल नगर लॉन्च . . .
2025-01-14 19:56:55