It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर काे डिजीटल अरेस्ट कर 35 लाख रुपए ठग लिए गए। मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर साइबर क्रिमिनलर्स ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 27 घंटे तक डिजीटल अरेस्ट कर धमकाया। पहले 15 लाख रुपए ऐंठे, फिर 20 लाख रुपए लोन दिलवाकर लिए। इस दौरान रोते समय भी आरोपियों ने पीड़ित को वीडियो कॉल पर रखा। ठगी का शक होने पर पीड़ित ने जयपुर कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाने मेंगुरुवार को FIR दर्ज करवाई है
पुलिस ने बताया- पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियर जयपुर में रहकर एक कंपनी में जॉब करते हैं। 24 सितम्बर को दोपहर करीब 12 बजे उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को नामी कूरियर कंपनी से बोलना बताया। उनके नाम के आए पार्सल का मुंबई से ताइवान जाना बताया। पार्सल को अरमान नाम के व्यक्ति के बुक करवाया है। इसमें भारी मात्रा में ड्रग्स रखी होने के कारण इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई है।
कुछ देर बाद दूसरे मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बोलना बताया। एनडीपीएस एक्ट केस की धमकी देते हुए आधार कार्ड व अन्य डॉक्यूमेंट मांगे। उसके बाद बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग केस भी बनेगा। केस में फंसाने की धमकियां देकर वीडियो कॉल कर उसे कनेक्ट कर लिया। अलग-अलग तरीके से धमकाते हुए 35 लाख रुपए हड़प लिए। साइबर ठगों ने पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 27 घंटे तक डिजीटल अरेस्ट रखा।
साइबर क्रिमिनलर्स ने पहले पीड़ित के बैंक अकाउंट में जमा 15 लाख रुपए ऐंठे। उसके बाद मोबाइल पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर ऑनलाइन 20 लाख रुपए का लोन दिलवाकर लिए। साइबर क्रिमिनलर्स ने निगरानी के लिए रात को सोते समय भी वीडियो कॉल जारी रखवाया।
जयपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी
03-10-2024
डॉक्टर्स के ग्लोबल सिंगिंग कॉम्पिटिशन- . . .
30-09-2024
किरोड़ी कैबिनेट तक तो पहुंचे, लेकिन सरकारी गाड़ी-बंगले से दूर, ज . . .
2024-10-03 11:23:11
कुछ बीजेपी नेता भी परेशान करते हैं, मुझे सबका करना आता है इलाज- क . . .
2024-10-03 11:22:39
‘30 अक्तूबर को खून से रंग देंगे राजस्थान’...जैश-ए-मोहम्मद की धमकी . . .
2024-10-03 11:19:02
जयपुर में कॉलेज-छात्र का किडनैप, 6 लाख की मांगी फिरौती . . .
2024-10-03 14:36:21
जयपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी . . .
2024-10-03 14:35:11
मुख्यमंत्री ने नवरात्र स्थापना पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाल . . .
2024-10-03 14:32:51