It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जयपुर में ट्रैक्टर ट्रोली ने युवती समेत दो को रौंदा,मौत
By Lokjeewan Daily - 28-09-2024

जयपुर में सरिए से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली ने शनिवार सुबह बाइक सवार दो को रौंद दिया। हादसे में ओम प्रकाश (15) और मोना शर्मा (24) की मौत हो गई। दोनों ट्रॉली परे पिछले टायर के नीचे आ गए। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस ने अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइस कर शांत करवाया।

पुलिस ने बताया- हादसे में बालाजी विहार वाटिका निवासी ओम प्रकाश और मोना शर्मा (24) की मौत हो गई। दोनों मृतक एक ही कॉलोनी में रहते थे। सुबह करीब 8:30 बजे ओमप्रकाश बाइक से मोना को इंडिया गेट स्थित कॉलेज छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान वाटिका रोड पर मीणा चौक पर सरिए से भरे ओवर लोड ट्रेक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों को कुचलते ही आगे निकल गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया।

टायर जलाकर लोगों ने किया प्रदर्शन

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। अतिक्रमण के चलते एक्सीडेंट को लेकर लोगों ने रोड जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर तुरंत दोनों घायलों को गंभीर हालत में महात्मा गांधी हॉस्पिटल भिजवाया। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को मॉर्च्युरी में रखवाकर परिजनों को एक्सीडेंट की सूचना दी।

रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि 100 फीट रोड पर अतिक्रमण कर 25 फीट कर दिया गया है। अतिक्रमण के चलते ही आए दिन एक्सीडेंट होते हैं। किसी न किसी की जान जाती है। प्रदर्शनकारियों ने बीच रोड पर टायर जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। पुलिस ने अतिक्रमण को हटाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत करवाया। फायर बिग्रेड को बुलाकर पानी छिड़कवा रोड पर जल रहे टायरों की आग बुझाई। 

अन्य सम्बंधित खबरे