It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजस्थान के सबसे बड़े गरबा उत्सव दैनिक भास्कर अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव की शुरुआत 4 अक्टूबर से होगी। 8 अक्टूबर तक चलने वाले गरबा उत्सव में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेगा। मानसरोवर वीटी ग्राउंड में आयोजित दैनिक भास्कर अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव-2024 में 40 हजार स्क्वायर फीट के एरिया में बड़ी संख्या में लोग एक साथ पांच दिनों तक डांडिया और गरबा के धुन पर थिरकते नजर आएंगे। गुजरात की फेमस जिम्मी एंड नीता नागर एमराल्ड आर्केस्ट्रा बैंड के साथ अपनी परफॉर्मेंस देंगे। पहली बार यहां कर्नाटक की मुलगई इडली मिलेगी।
गरबा महोत्सव में 80 X 26 फीट का बड़ा स्टेज बनाया गया है। 500 से अधिक गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। गरबा उत्सव में पहली बार वर्ल्ड क्लास साउंड सिस्टम लगाया जाएगा। इससे ग्राउंड के किसी भी कोने में खड़े होने पर हाई क्वालिटी साउंड सुनाई देगी।
इसके साथ ही गरबा उत्सव में देश के प्रमुख शहरों के लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ लिया जा सकेगा। इसके लिए देश के अलग-अलग शहरों के 24 फूड स्टॉल्स लगाए जाएंगे। दिल्ली की मशहूर परांठा वाली गली के पराठों के साथ, साउथ इंडियन के वैराइटी के फूड मिलेंगे। इस बार के गरबा महोत्सव में पहली बार आगरा से सुरेश चाट के गोलगप्पे, दही बड़ा, आलू टिक्की का स्वाद ले सकेंगे। पहली बार वृंदावन के बेड़मी पूड़ी, खस्ता कचौरी व आलू की सब्जी मिलेगी। इसी के साथ गुजरात के गौरव सिंह यहां फाफड़ा कड़ी, सेव खम्मनी, थेपला और खमण ढोकला लेकर आ रहे हैं। इनका स्वाद आएको गुजराती पकवानों की सादगी और चटपटेपन का एहसास कराएगा।
जयपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी
03-10-2024
डॉक्टर्स के ग्लोबल सिंगिंग कॉम्पिटिशन- . . .
30-09-2024
किरोड़ी कैबिनेट तक तो पहुंचे, लेकिन सरकारी गाड़ी-बंगले से दूर, ज . . .
2024-10-03 11:23:11
कुछ बीजेपी नेता भी परेशान करते हैं, मुझे सबका करना आता है इलाज- क . . .
2024-10-03 11:22:39
‘30 अक्तूबर को खून से रंग देंगे राजस्थान’...जैश-ए-मोहम्मद की धमकी . . .
2024-10-03 11:19:02
जयपुर में कॉलेज-छात्र का किडनैप, 6 लाख की मांगी फिरौती . . .
2024-10-03 14:36:21
जयपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी . . .
2024-10-03 14:35:11
मुख्यमंत्री ने नवरात्र स्थापना पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाल . . .
2024-10-03 14:32:51