It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

टाइम बैंक ऑफ इंडिया ने इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे धूमधाम से मनाया
By Lokjeewan Daily - 02-10-2024

टाइम बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भारतीय विद्या भवन के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित समारोह में 80 वर्ष से अधिक आयु के 70 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया।

भारतीय विद्या भवन, जयपुर केंद्र के साथ टाइम बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था समारोह में लगभग 800 सदस्यों एवं आमजन ने भाग लिया । जयपुर केंद्र के चेयरमैन विमल सुराणा ने अपने संदेश में कहा कि हमें टाइम बैंक ऑफ इंडिया के सेवा के बदले समय जमा करने के अदभुत विचार जानकर इस कार्यक्रम में सहभागी बनने की प्रेरणा मिली । कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों द्वारा एक लघु नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया कि किस प्रकार आवश्यकता पड़ने पर संस्था के सदस्य अपने बुजुर्ग सदस्यों की सहायता करते हैं । टाइम बैंक के सदस्यों ने “साथी हाथ बढ़ाना जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुति द्वारा आमजन को टाईम बैंक से जुड़ने और बुजुर्गों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया ।

टाईम बैंक के संस्थापक चेयरमेन पी. सी.जैन ने बताया कि पूरे देश में टाइम बैंक के 5500 से ज्यादा सदस्य है जिनका विभाजन हर क्षेत्र के पिन कोड के द्वारा किया जाता हैं। जयपुर जिला कॉर्डिनेटर अशोक जैन ने बताया कि टाइम बैंक ऑफ इंडिया देश का पहला और एकमात्र बैंक है जहां पैसा नहीं बल्कि समय जमा किया जाता है । इसके सदस्यों की सेवाएं निशुल्क मिलती है। सदस्यता निशुल्क ऑनलाइन टाइम बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर ली जा सकती है । संस्था के मेनेजिंग ट्रस्टी अनिल खोसला ने बताया कि संस्था 2019 से कार्य कर रही है जिसका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण भारत है।

टाईम बैंक की गवर्निंग कौंसिल के प्रेसीडेंट शैलेन्द्र टंडन ने बताया की वर्तमान में एकाकी परिवार के विस्तार, औसत आयु में वृद्धि, अस्वस्थता आदि ने बुजुर्गों के सामने अकेलेपन, कठिनाइयों एवं नित्य कार्यों में सहायक की कमी ने विकराल रूप लिया हैं। परिवार की इसी कमी को सामाजिक ताने-बाने से टाइम बैंक पूरा करता हैं।

टाइम बैंक के गंगानगर चैप्टर को स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए किशन लाल शर्मा, महासचिव राजस्थान पेंशनर समाज, एवं चंडीगढ़ चेप्टर के लिए अरुणेश अग्रवाल, प्रेसिडेंट सनातन धर्म मंदिर , चंडीगढ़ का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर सी ए राकेश गुप्ता, विजय गुप्ता, मनोज काल्या, एडवोकेट जी डी बंसल, जस्टिस दीपक माहेश्वरी, डॉ दिनेश द्विवेदी, आर सी जैन , डायरेक्टर भारतीय विद्या भवन जयपुर केंद्र, को भी सम्मानित किया गया । निष्ठा जैन द्वारा गणेश वंदना पर मन मोहक नृत्य से कार्यक्रम को शुरू किया गया। समारोह के लिए अपने शुभकामना संदेश में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा की कुछ एनजीओ सेवा कार्यों से जुड़े हैं। टाइम बैंक ऑफ इंडिया भी ऐसा ही एक प्रकल्प है।

अन्य सम्बंधित खबरे