It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर में प्रॉपर्टी डीलर को 2 बदमाशों ने सरेआम गोली मार दी। इसके बाद फरार हो गए। घायल युवक को उसके दोस्त समय रहते प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां हालत स्थित है। मामला करधनी इलाके के निवारू रोड का है। उधर, वारदात के बाद पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकेबंदी कराई गई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को डिटेन किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- घायल करधनी निवासी प्रदीप (27) उर्फ मोहन सिंह का खातीपुरा रोड स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति अब ठीक है। 2 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 10 बजे प्रदीप अपने दोस्त अभय सिंह व अन्य के साथ निवारू रोड 'गोठ द ठिकाना' रेस्टोरेंट के पास बैठा था। तभी कुछ बदमाश आए और उसकी कार के शीशे तोड़ने लगे। प्रदीप भाग कर कार के पास पहुंचा तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और भाग गए। गोली पेट में लगी।
12 टीमों का गठन इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाश भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। 12 टीमों का गठन किया गया है। रात को एफएसएल टीम भी मौके पर बुलाई गई थी। बदमाश फायरिंग करने के बाद एक युवक से बाइक छीन कर ले गए। बदमाशों का कनेक्शन नागौर की गैंग से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को इसका इनपुट भी मिला है।
जयपुर पुलिस का वायरलेस सेट चोरी
25-10-2024
राजस्थान में गोधरा कांड के चैप्टर वाली किताबें वापस लीं: कांग्रेस . . .
2024-10-30 18:55:09
भजनलाल शर्मा और मेरा होगा लिटमस टेस्ट, पास नहीं हुए तो भुगतना होग . . .
2024-10-30 11:58:26
विधानसभा उपचुनाव से दूर हैं वरिष्ठ नेता . . .
2024-10-30 11:57:38
जेडीए ने अवैध व्यावसायिक गोदाम को किया सील . . .
2024-10-30 13:06:25
शासन सचिवालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित . . .
2024-10-30 13:04:50
पेपर लीक गिरोह सरगना सुरेश ढाका भगौड़ा घोषित . . .
2024-10-28 15:22:38