It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
बहरोड़ । राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई, जिसमें एक चालक और दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 46 अन्य घायल हो गए।
घटना बुधवार सुबह की है। अधिकारियों ने बताया कि 46 घायल बस यात्रियों में से 17 की हालत गंभीर है और उन्हें जयपुर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि बस सवार अजमेर से दिल्ली राधास्वामी सत्संग में भाग लेने जा रहे थे, तभी कोटपूतली के कंवरपुरा स्टैंड पर सुबह करीब पांच बजे यह दुर्घटना हुई।
कोटपूतली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया, "राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्लीपर बस अजमेर से दिल्ली जा रही थी, तभी कंवरपुरा स्टैंड के पास आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी टक्कर हो गई। सभी घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल सवारियों को जयपुर रेफर कर दिया गया।"
हादसे की सूचना मिलने पर कलेक्टर, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने बताया कि ट्रॉली चालक दुर्घटना के तुरंत बाद भाग गया। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर दी है।
जिला कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री अजमेर के थे। सत्संग के लिए चार बसें एक साथ अजमेर से रवाना हुई थीं। इनमें से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान अलवर निवासी माया, ब्यावर निवासी सुनीता साहू और जयपुर निवासी बस चालक विशाल शर्मा के रूप में हुई है। दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
जयपुर पुलिस का वायरलेस सेट चोरी
25-10-2024
राजस्थान में गोधरा कांड के चैप्टर वाली किताबें वापस लीं: कांग्रेस . . .
2024-10-30 18:55:09
भजनलाल शर्मा और मेरा होगा लिटमस टेस्ट, पास नहीं हुए तो भुगतना होग . . .
2024-10-30 11:58:26
विधानसभा उपचुनाव से दूर हैं वरिष्ठ नेता . . .
2024-10-30 11:57:38
जेडीए ने अवैध व्यावसायिक गोदाम को किया सील . . .
2024-10-30 13:06:25
शासन सचिवालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित . . .
2024-10-30 13:04:50
पेपर लीक गिरोह सरगना सुरेश ढाका भगौड़ा घोषित . . .
2024-10-28 15:22:38