It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 33वें स्थापना दिवस के दूसरे दिन मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा, विशिष्ट अतिथि हैरिटेज महापौर, कुसुम यादव, भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने क्लब परिवार को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
जयपुर महापौर कुसुम यादव ने कहा कि मीडिया समाज को आयना दिखाता है। सच्चाई को उजागर कर सभी का हित करते है। राज्य सरकार हर वर्ग का विकास कर रही है। देश को सुदृढ़ बनाने में मीडिया का सहयोग अपूर्णीय है।
उपमुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मीडिया देश के लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। देश का चौथा स्तम्भ अपने दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वाह कर देश को उचाई पर ले जाने का कार्य करता है।
भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने प्रेस क्लब स्थापना से मीडिया की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि असली कार्य मीडिया करता है। मीडिया की लोकतंत्र में महत्ती भूमिका है। उन्होनें वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी को इस आयोजन के लिए साधुवाद दिया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी पत्रकारों एवं क्लब के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगी। क्लब को आर्थिक सुदृढ़ बनाने के साथ ही पारिवारिक महौल को बढ़ावा दिया जाएगा। पत्रकारों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक साहित्यिक एवं खेलकूद की गतिविधिया भी सुचारू रहेगी।
क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली, कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर एवं उपाध्यक्ष विमल सिंह तंवर, राहुल भारद्वाज, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक ओमवीर भार्गव, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मासिद्धार्थ उपाध्याय, नमोनारायण अवस्थी, संजय गौतम, शालिनी श्रीवास्तव उमंग माथुर ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नीरज मेहरा, राधारमण शर्मा, मुकेश मीणा, पूर्व महासचिव मुकेश चौधरी, श्रवण शर्मा सहित वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ रिदम कावा ने गणेश श्लोक के साथ किया। नृत्याचार्य प. कन्हैया लाल कावा की चौथी पीढ़ी के कलाकार पं. जयकरण, तेजकरण कावा के निर्देशन में जयपुर घराने का शुद्ध कथक नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें थाट, आमद, परण, चक्रदार परण, तोथे, टूकड़े, कुछ फरमाईस की बातें प्रस्तुत की। हार्मोनियम पर अशोक जांगिड़ तबले एवं पढ़त पर जयकरण कावा ने संगत की। नृत्यगुरू राजेन्द्र राव के निर्देशन में ओम कावा ने मंजीरा वादन किया। आयुषी कावा हैं रूणीजैरा धनिया, द्धिव्यांशी द्वारा लोकनृत्य आओ री आओ, राजस्थानी गीत चिरमी सहित अनेक गीतों पर लोकनृत्यों की प्रस्तुति हुई।
23 अक्टूबर 2024 बुधवार को स्थापना दिवस के समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में युवा एवं वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं सांस्कृतिक केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथि विधायक कालीचरण सरार्फ, गोपाल शर्मा एवं महात्मा गांधी हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज चेयरमैन एम.एल.स्वर्णकार होंगे।
जयपुर पुलिस का वायरलेस सेट चोरी
25-10-2024
राजस्थान में गोधरा कांड के चैप्टर वाली किताबें वापस लीं: कांग्रेस . . .
2024-10-30 18:55:09
भजनलाल शर्मा और मेरा होगा लिटमस टेस्ट, पास नहीं हुए तो भुगतना होग . . .
2024-10-30 11:58:26
विधानसभा उपचुनाव से दूर हैं वरिष्ठ नेता . . .
2024-10-30 11:57:38
जेडीए ने अवैध व्यावसायिक गोदाम को किया सील . . .
2024-10-30 13:06:25
शासन सचिवालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित . . .
2024-10-30 13:04:50
पेपर लीक गिरोह सरगना सुरेश ढाका भगौड़ा घोषित . . .
2024-10-28 15:22:38