It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जेडीए ने अवैध व्यावसायिक गोदाम को किया सील
By Lokjeewan Daily - 30-10-2024

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-08 कुषल नगर सांगानेर में आवासीय भूखण्ड संख्या 118, 121 में जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के व्यावसायिक प्रयोजनार्थ बने अवैध टीनषेडनुमा गोदामों की नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई।



उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाष चन्द्र विष्नोई ने बताया कि जोन-08 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित कुषल नगर सांगानेर, जिला जयपुर के आवासीय भूखण्ड संख्या 118 में जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के व्यावसायिक प्रयोजनार्थ अवैध टीनषेडनुुमा निर्माण कर पार्सल की व्यावसायिक गतिविधियां किये जाने पर निर्माणकर्ता को धारा 32 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने एवं व्यावसायिक गतिविधियां बन्द करने हेतु पाबंद किया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाने एवं व्यावसायिक गतिविधि बंद नहीं करने पर सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर धारा 34 (क) नोटिस जारी कर आज दिनांक 29.10.2024 को उक्त अवैध व्यावसायिक गोदाम के प्रवेष द्वारों इत्यादि को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईंटों की दीवारों से चुनवाकर गेटों, शटरों पर ताले सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। जविप्रा द्वारा सीलिंग में हुए व्यय-खर्च की नियमानुसार संबंधित से वसूली की जायेगी।

जेडीए द्वारा जोन-08 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित कुषल नगर, सांगानेर, जिला जयपुर केें आवासीय भूखण्ड संख्या 121 में जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के व्यावसायिक प्रयोजनार्थ अवैध टीनषेडनुुमा निर्माण कर पार्सल की व्यावसायिक गतिविधियां किये जाने पर निर्माणकर्ता को धारा 32 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने एवं व्यावसायिक गतिविधियां बन्द करने हेतु पाबंद किया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाने एवं व्यावसायिक गतिविधि बंद नहीं करने पर सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर धारा 34 (क) नोटिस जारी कर आज दिनांक 29.10.2024 को उक्त अवैध व्यावसायिक गोदाम के प्रवेष द्वारों इत्यादि को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईंटों की दीवारों से चुनवाकर गेटों, शटरों पर ताले सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। जविप्रा द्वारा सीलिंग में हुए व्यय-खर्च की नियमानुसार संबंधित से वसूली की जायेगी। उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्ष चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, प्रवर्तन अधिकारी जोन-08 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

उप महानिरीक्षक पुलिस जविप्रा जयपुर कैलाष चन्द बिष्नोई ने समस्त नागरिकों से अपील है कि प्रवर्तन संबंधित षिकायतों को हेल्पलाईन नं. 0141 2565800, 0141 2575252, 0141 2575151 पर 24 7 सम्पर्क कर अवैध अतिक्रमणों के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।

अन्य सम्बंधित खबरे