It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर में वैशाली नगर एक्सप्रेस-वे पुलिया (200 फीट अजमेर रोड चौराहे से 14 नंबर पुलिया वीकेआई तक) की सर्विस लेन पर आगामी समय में नए दो रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाने की तैयारी शुरू हो गई। ये आरओबी जयपुर-अजमेर और जयपुर-सीकर रेलवे लाइन पर बनाए जाएंगे। इसके लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया है।
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य ने बताया- यहां मंत्री और स्थानीय विधायकों ने जनता की समस्या को देखते हुए इन दोनों क्रॉसिंग पर ट्रेफिक को सुगम संचालन के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए थे। इस पर काम करते हुए हमने इन दोनों रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर आरओबी बनाने का प्रस्ताव किया है। इसके लिए डीपीआर बनाने के लिए कंसलटेंट को निर्देश दिए है।
एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर अभी सिरसी से कालवाड़ रोड की तरफ आने-जाने वाले ट्रेफिक को जयपुर-अजमेर लाइन पर बने खिरणी फाटक से होकर गुजरना पड़ता है। इसके लिए करीब 2 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। क्योंकि ये रेलवे ओवरब्रिज जेडीए ने सर्विस लेन से दूर बनाया है। लेकिन अब NHAI सर्विस लेन पर दोनों तरफ नए आरओबी (2-2 लेन) के बनाने की तैयारी कर रहा है। अगर ये आरओबी बनते है तो सर्विस लेन से गुजरने वाले ट्रेफिक को खिरणी फाटक या कनकपुरा फाटक से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा।
इसी तरह दादी का फाटक के पास सर्विस लेन का ब्रेकआउट है यानी यहां से ट्रेफिक को (जयपुर-सीकर रेलवे लाइन) क्रॉस करने के लिए या तो नाड़ी का फाटक होकर गुजरना पड़ता है या दादी का फाटक आरओबी। इन दोनों ही जगहों से गुजरने के लिए करीब 2 किलोमीटर से ज्यादा लम्बा चक्कर लगाना पड़ता है। वहीं नाड़ी का फाटक पर सुबह-शाम फाटक बंद होने पर बहुत जाम लगता है। अब NHAI सर्विस लेन पर दोनों तरफ नए आरओबी (2-2 लेन) के बनाने की तैयारी कर रहा है। इससे निवारू रोड से 14 नंबर पुलिया की तरफ आने-जाने वाले ट्रेफिक संचालकों को बहुत फायदा होगा।
अगर किसी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलती है, तो करणी . . .
2024-11-19 15:09:56
राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 पर हाईकोर्ट की रोक की वजह . . .
2024-11-19 13:00:14
गोविंद गुरू जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजना से आदिवासियों का होगा क . . .
2024-11-16 12:49:05
लैंड पूलिंग योजना : जेडीए ने अचरावाला और शिवदासपुरा के किसानों से . . .
2024-11-19 15:07:20
फर्जी दस्तावेज़ों की दुनिया का शातिर खिलाड़ी करण गुप्ता कोटा से ह . . .
2024-11-19 13:03:00
राजस्थानी धुनों पर नाचीं जयपुर हेरिटेज की मेयर कुसुम यादव . . .
2024-11-19 12:42:19