It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

नगर निगम ग्रेटर की तीन टीमों द्वारा स्थाई/अस्थाई अतिक्रमणों पर की संयुक्त कार्यवाही
By Lokjeewan Daily - 02-05-2024

46 हजार रूपये का किया कैरिंग चार्ज, 1 केन्टर सामान जब्त
जयपुर।
नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा एवं उपायुक्त सांगानेर जोन के नेतृत्व में सतर्कता शाखा की तीन टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर संयुक्त रूप से यातायात पुलिस, स्थानीय पुलिस एवं पशु प्रबंधन के साथ समन्वय बनाकर सतर्कता शाखा टीम द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में मालपुरा रोड़ पर सांगानेर में ईदगाह से लेकर रेल्वे लाइन तक रोड़ के दोनों तरफ टीनशेड व नाली पर बने समस्त चबूतरों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त करते हुए स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 46 हजार रूपये का कैरिंग चार्ज कर 1 केन्टर सामान जब्त किया।
उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में मालपुरा रोड़ पर सांगानेर में ईदगाह से लेकर रेल्वे लाइन तक रोड़ के दोनों तरफ टीनशेड व नाली पर बने समस्त चबूतरों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया एवं सांगानेर में फुटा पुलिया, मैंन सांगानेर बाजार, बस स्टेण्ड से लेकर फवारा सर्किल, गांधी चौक से खटीको की ढाल तक रोड़ के दोनों तरफ सड़क मार्ग पर व जोधपुर मिष्ठान भण्डार से लेकर मुख्य चौराहा सांगानेर तक टीनशेड व चबुतरों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त करते हुए स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की प्रभावी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 01 केन्टर सामान जप्त कर गोदाम में भिजवाया गया तथा मौके पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर 46 हजार रूपये का केरिंग चार्ज वसूल किया गया तथा दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाईश करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। 
 

अन्य सम्बंधित खबरे