It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त
By Lokjeewan Daily - 02-05-2024

जोन-08 नगर निगम ग्रेटर जयपुर के साथ सामूहिक अभियान का आयोजन कर सुओमोटो के तहत चोराडियां पैट्रोल से मालपुरा रोड़ तक एवं सांगानेर में मैंन मार्केट के सामने 04 कि.मी. तक रोड़ पर अवैध  रूप से किये गये करीब 112 अतिक्रमणों थडी ठेले, त्रिपाल, होर्डिग , साइन बोर्ड, इत्यादि अवैध कब्जे-अतिक्रमणों को हटवाया जाकर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जोन-12 बिन्दायिका ग्राम सिवार में गैर मुमकिन आम रास्तें को करवाया कब्जा-अतिक्रमण मुक्त।
जोन-13 दिल्ली रोड़ ग्राम कांट में करीब 20 बीघा जेडीए स्वामित्व की बेषकीमती सरकारी भूमि खसरा न. 718, 719, 721 को करवाया कब्जा-अतिक्रमण मुक्त।
1. प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक 01..05.2024 को जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित दिल्ली रोड़ ग्राम कांट में करीब 20 बीघा जेडीए स्वामित्व की बेषकीमती सरकारी भूमि खसरा न. 718, 719, 721 पर कब्जा-अतिक्रमण कर पत्थर, मलबा, टीनषेड़ डाल कर तारबंदी कर, मिट्टी की मैड़, बाउण्ड्रीवाल बनाकर, सीमेन्ट के पिल्लर इत्यादि लगाकर किये गये कब्जें-अतिक्रमणो को आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर जेडीए स्वामित्व की बेषकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया  जाकर जेडीए सम्पत्ति के बोर्ड लगवाये गये।
उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन- 13, 07 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड, एवं जोन में  पद स्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
जोन-08
ऽ नगर निगम ग्रेटर जयपुर के साथ सामूहिक अभियान का आयोजन कर सुओमोटो के तहत चोराडियां पैट्रोल से मालपुरा रोड़ तक एवं सांगानेर में मैंन मार्केट के सामने 04 किमी. तक रोड़ पर अवैध  रूप से किये गये करीब 112 अतिक्रमणों थडी ठेले, त्रिपाल, होर्डिग , साइन बोर्ड, इत्यादि अवैध कब्जे-अतिक्रमणों को हटवाया जाकर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
2. प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक 01.05.2024 को नगर निगम ग्रेटर के साथ सामूहिक अभियान के तहत जोन-08 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित चोराड़िया पैट्रोल पम्प से मालपुरा रोड़ एवं मैंन सांगानेर मार्केट के सामने रोड़ पर अवैध रूप से कब्जा-अतिक्रमण कर करीब 112 स्थानों पर लगाये गये टीनषेड, थडी ठेले, त्रिपाल, होर्डिग , साइन बोर्ड, टेबल कुर्सियां इत्यादि अवैध कब्जे-अतिक्रमणों को नगर निगम ग्रेटर के साथ सामूहिक अभियान का आयोजन कर जोन-08 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड सीमा को अतिक्रणमण मुक्त कराया गया। नगर निगम कि जाप्ते के द्वारा  सामान जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-04 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड, नगर निगम ग्रेटर का जाप्ता एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
जोन-12
ऽ बिन्दायिका ग्राम सिवार में गैर मुमकिन आम रास्तें को करवाया कब्जा-अतिक्रमण मुक्त।
1. प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक 01.05.2024 को जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित बिन्दायिका ग्राम सिवार केें खसरा नं. 255 गैर मुमकिन आम रास्तें पर अवैध कब्जा-अतिक्रमण कर मिट्टी की डोल बनाकर तारबंदी कर रूप से खेती की जा रही थी। आम रास्ता अवरूद्ध कर रखा था जिससे स्थानीय लोगों आमजन को रास्ते को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड रहा था जिसकी षिकायत प्राप्त होने पर जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर गैर मुमकिन आम रास्तें को अतिक्रणमण मुक्त कराया गया।
उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-12, 10, पुलिस लाईन से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस बल तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड, तथा जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

अन्य सम्बंधित खबरे