It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

लैंड पूलिंग योजना : जेडीए ने अचरावाला और शिवदासपुरा के किसानों से सुझाव मांगे
By Lokjeewan Daily - 19-11-2024

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने टोंक रोड स्थित अचरावाला और शिवदासपुरा में प्रस्तावित लैंड पूलिंग योजना के लिए किसानों से आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं। यह किसानों के लिए अपनी राय देने और अपनी जमीन से जुड़ी शर्तों को बेहतर बनाने का बेहतरीन मौका है।

सूत्रों के मुताबिक जेडीए इस योजना में किसानों को उनकी जमीन के बदले 48% जमीन वापस देगा। इसमें 30.92% जमीन जेडीए अपने इस्तेमाल के लिए रखेगा, जिसमें: 10% प्लॉट जेडीए खुद बेचेगा। जबकि 5.17% जमीन गरीबों के लिए, 15.7% जमीन स्कूल, कॉलेज और अस्पताल जैसी सुविधाओं के लिए रखेगा। किसानों को मिलने वाले प्लॉटों के पास 9 से 12 मीटर चौड़ी सड़कों का प्रावधान होगा। लेकिन, इन सड़कों की स्थिति और स्थान किसानों से चर्चा के बाद तय की जाएगी।
आवंटन वाली जमीन का मूल्यांकन कैसे होगा?
जेडीए ने कहा है कि आवंटन किए जाने वाले प्लॉटों का मूल्य उनके स्थान के आधार पर अलग-अलग होगा। बड़ी सड़कों (24 मीटर या उससे अधिक) के पास की जमीन का मूल्य 40% दर ज्यादा मानकर किया जाएगा। पार्क के पास की दर 15% ज्यादा मानी जाएगी। जबकि स्कूल, कॉलेज या बाजार के पास की दर 10% ज्यादा होगी। किसानों के लिए क्या करना जरूरी है?
इस योजना के तहत, जेडीए ने एक ड्राफ्ट प्लान जारी किया है। किसानों से 30 दिन के भीतर सुझाव और आपत्तियां मांगी गई हैं। किसान इस अवसर का उपयोग करके यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनको मिलने वाली जमीन का सही मूल्यांकन हो और उन्हें अधिकतम लाभ मिले। अपना पक्ष रखने के लिए जेडीए से संपर्क करें और अपनी राय जरूर साझा करें। यह आपके भविष्य की योजना है, इसे बेहतर बनाने में योगदान दें।

अन्य सम्बंधित खबरे