It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अनुभव प्रमाण पत्र में ठेकेदार के शपथ पत्र को लेकर अब विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि जयपुर में सफाई कर्मचारियों ने आज से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द हमारी मांगों को पूरा नहीं किया। प्रदेशभर में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।
सरकार की ओर से सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख को 27 नवंबर तक बढ़ाया गया था। ऐसे में आवेदन करने वाले सफाई कर्मचारियों के पास अनुभव प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करने के लिए महज एक दिन का समय बचा है। ठेकेदारों के जरिए बीट्स पर काम कर चुके कर्मचारियों से ईएसआई-पीएफ के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। इसके चलते उनके अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। इसको लेकर वाल्मीकि समाज से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही अधिकारियों पर पैसे लेकर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का आरोप भी लगाया है।
वाल्मीकि समाज के साथ हो रहा धोखा
संयुक्त वाल्मीकि व सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने आरोप लगाते हुए कहा- अधिकारियों का यही मकसद है कि धीरे-धीरे समय निकल जाए। वाल्मीकि समाज के युवा इस भर्ती में शामिल न हो सके। अधिकरियों और कर्मचारियों की यह मिलीभगत वाल्मीकि समाज के साथ कुठाराघात और धोखा है। इसलिए आज से सभी कर्मचारी अपने वार्डों से हाजरी करके हेरिटेज नगर निगम में एकत्रित होंगे और सामूहिक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार करेंगे।
उन्होंने कहा- अधिकारी गैर वाल्मीकि समाज के फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बना रहे हैं। उनके न तो ईएसआई-पीएफ का रिकार्ड देखा गया। न ही कोई शपथ पत्र देखा गया। जबकि वाल्मीकि समाज के लोगों से शपथ पत्र भी मांगा जा रहा है और ईएसआई पीएफ का रिकॉर्ड भी मांगा जा रहा है। क्योंकि कुछ अधिकारी भी वाल्मीकि समाज के लोगों को इस सफाई कर्मचारी भर्ती से दूर करना चाहते हैं। डंडोरिया ने जयपुर के साथ ही प्रदेश के दूसरे नगरीय निकायों में भी फर्जी प्रमाण पत्र मिलने का आरोप लगाया।
फर्जी प्रमाण पात्र बन रहे है
उन्होंने बताया- एक महिला का प्रमाण पत्र तो सीवर चेंबर की सफाई का बनाया गया है। जबकि वाल्मीकि समाज की ही कोई महिला कभी सीवर चेंबर में नहीं उतरी है। वो गैर वाल्मीकि समाज की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अनुभव प्रमाण पत्र बनाने में यदि सौतेला व्यवहार किया गया तो अभी हमने जयपुर में हड़ताल की है। अगर सरकार ने जल्द हमारी मांग पूरी नहीं की। फिर पूरे प्रदेश में हड़ताल की जाएगी।
02-12-2024
उप चुनाव में निर्वाचित हुए राजस्थान विधानसभा सदस्यों का शपथ ग्रहण . . .
2024-12-03 15:52:14
राइजिंग राजस्थान : प्रदेश में पहली बार आएगा रिकॉर्ड तोड़ पूंजी नि . . .
2024-12-03 15:46:00
राजस्थान में जमीन-मकान खरीदना महंगा, लागू हुई बढ़ी हुई नई डीएलसी द . . .
2024-12-02 12:12:36
प्रसारण निगम के 6 ग्रिड सब-स्टेशन उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत . . .
2024-12-03 15:55:52
सीएमए जयपुर चैप्टर ने केंद्रीय विद्यालय मानसरोवर में की कैरियर का . . .
2024-12-03 15:53:55
सरकार का बड़ा कदम- तिवाड़ी . . .
2024-12-02 14:50:39