It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने माना कि झुंझुनूं में राजेंद्र गुढ़ा और देवली उनियारा में नरेश मीणा हार के बड़े कारण बने। गठबंधन नहीं होने देने के हनुमान बेनीवाल के आरोपों पर कहा कि उन्होंने कभी टेलीफोन ही किया हो तो बता दीजिए, गठबंधन पर प्रदेशाध्यक्ष के नाते मुझसे कभी बात तक नहीं की।
उपचुनाव के रिजल्ट पक्ष में आने से सरकार का काम अच्छा नहीं हो गया, न ही प्रमाणित हुआ है। हमारे सामने एक चुनौती थी कि हमारी फर्स्ट लाइन के मजबूत नेता सांसद बन गए थे, हमें दूसरी कतार के नेताओं को तैयार करना था। इसलिए हमने सेकंड लाइन तैयार करने के लिए वहां के स्थापित नेताओं और संगठन की राय लेकर टिकट दिए। हमारी समझ से अच्छा किया। लेकिन परिणाम ठीक नहीं आए।
झुंझुनूं में राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने माइनोरिटी वोटर्स को लामबंद करके अलग नरेटिव बनाने की चेष्टा की, उनके वोट काटे। देवली-उनियारा में नरेश मीणा की वजह से नुकसान हुआ, वोटिंग के दिन 11:00 बजे थप्पड़ कांड हो गया, उसके बाद तो वहां दूसरे तरीके की राजनीति हुई। लेकिन इन नतीजों से निराशा जैसी कोई बात नहीं है। हम इस पर मंथन और मनन करेंगे। संगठन में कोई बदलाव करना होगा तो करेंगे।
देवली-उनियारा से टिकट का फैसला होने के बाद नरेश मीणा मेरे यहां आए थे। सारे वरिष्ठ नेताओं को उन्होंने फोन किया कहा कि मैं संतुष्ट हूं। मुझसे कहा था कि छबड़ा से टिकट लेना है, वहीं चार साल मेहनत करूंगा। मेरे पास एक घंटे बैठकर गया था, फिर बागी हो गया। लेकिन सरकार ने जिस तरह का प्रलोभन दिया, जिस तरह से मैनेज किया, कैसे उनको फंडिंग की वो सब चीज धीरे-धीरे सामने आ जाएंगी।
सरकार ने वहां पर अच्छी खासी फंडिंग की है। एक नरेटिव बनाने की चेष्टा की, वोटिंग डे पर 11:00 बजे जिस तरह की घटना घटी उसके बाद तो वहां की पूरी राजनीति बदल गई। इसका हमें नुकसान हुआ इसमें कोई दो राय नहीं है। इसे ठीक करने की दिशा में हम काम करेंगे।
दिवाली से पूर्व स्वायत्त शासन विभाग करवाएगा सभी दमकल दलों का सर्व . . .
2025-10-16 17:11:41
जयपुर के बस्सी में मिलावटी मिल्क-केक के कारखाने पर छापा . . .
2025-10-16 17:09:33
जैसलमेर बस हादसा : एक और घायल बच्चे की मौत, हादसे में मरने वालों . . .
2025-10-15 17:45:19
जयपुर के बिजनेसमैन को लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर ने फोन कर धमकाया . . .
2025-10-16 17:07:38
जयपुर परकोटे में ई-रिक्शा से फ्री घूम सकेंगे:दीपावली को लेकर की ग . . .
2025-10-16 17:02:09
आयकर विभाग का एमटीएस रिश्वत लेते गिरफ्तार . . .
2025-10-15 17:49:34