It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

बजाज नगर पुलिस ने छात्र के अपहरण मामले में तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 30-11-2024

जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने 23 सितम्बर 2024 को हुए छात्र के अपहरण मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और त्वरित कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली।

घटना के मुताबिक 23 सितम्बर 2024 को एक छात्र का अपहरण करने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद थाना बजाज नगर में प्रकरण संख्या 583/2024 दर्ज किया गया। पीड़ित छात्र का अपहरण एक कार में सवार अपराधियों ने किया और उसे जंगल में ले जाकर मारपीट की। अपराधियों ने छात्र से फिरौती के रूप में पैसे भी वसूलने की कोशिश की थी।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्रीमती तैजस्वनी गौतम के निर्देशन में और श्री आशाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व, तथा श्री आदित्य पुनिया, सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर के सुपरविजन में थाना बजाज नगर की टीम ने तेजी से कार्रवाई शुरू की। टीम ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज और कार के नंबर की मदद से अपराधियों की पहचान की और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
गठित पुलिस टीम ने मुलजिमों – अलकेश मीणा, पियुष मीणा और सौरभ मीणा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी ग्राम सेवा, गंगापुर सिटी, ग्राम ककराला, गंगापुर सिटी और निकी गांव, करौली के निवासी हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ की और उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी : 1. सौरभ मीणा (21 वर्ष), पुत्र श्री लीलाराम मीणा, निवासी ग्राम सेवा, थाना वजीरपुर, जिला गंगापुर सिटी। 2. अलकेश मीणा (24 वर्ष), पुत्र श्री जीतराम मीणा, निवासी ग्राम ककराला, थाना वामनवास, जिला गंगापुर सिटी । 3. पियूष मीणा (20 वर्ष), पुत्र श्री रामसहाय मीणा, निवासी निकी गांव, कावटी, थाना रापोटरा, जिला करौली।
इस मामले में पुलिस टीम के सदस्य श्री धर्मवीर सिंह एएसआई, श्री धर्मसिंह हैड कानि 1821, श्री रामवतार कानि 11433, श्री सुरेन्द्र कुमार कानि 11486 और श्री भरतलाल कानि 8477 की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी तत्परता से यह मामले का समाधान हुआ।
पुलिस उपायुक्त श्रीमती तैजस्वनी गौतम ने इस कार्रवाई को सराहा और पुलिस टीम के प्रयासों को सराहा। पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और मामले की आगे की जांच जारी है।

अन्य सम्बंधित खबरे