It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी एवं पूर्व सांसद नारायण पंचारिया ने कहा कि पूरे देश में 5 दिसम्बर तक बूथों के अध्यक्ष एवं समिति का गठन होगा। उन्होने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है कि 3-4 दिन में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के बूथों के अध्यक्ष बन जाएंगे।
पंचारिया रविवार शाम भाजपा कार्यालय में जयपुर शहर जिला संगठन पर्व की कार्याशाला को सम्बोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर तक मंडल अध्यक्ष एवं 31 दिसम्बर तक जिला अध्यक्ष का गठन होगा।
जिला के मुख्य चुनाव अधिकारी नारायण सिंह देवल ने बताया कि बूथ अध्यक्ष के निर्वाचान के दिन ही बूथ समिति का गठन होगा बूथ समिति के प्रत्येक सदस्य के पास पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाऐगी।
प्रदेश के सक्रिय सदस्यता के प्रभारी ओंकार सिंह लखावत ने कहा बूथ में रहने वाले प्रत्येक वर्ग के लोगों को इस बूथ के चुनाव से जोड़ना चाहिए। थड़ी, ठेले, घुमंतु एवं शहर में पढ़ने वाले विधार्थियों को भी पार्टी से जोड़ने के निर्देश प्राप्त हुए है।
जिला सह चुनाव अधिकारी एवं पूर्व उप महापौर मनीष पारीक ने कार्यशाला का संचालन करते हुए बताया कि 33 मंडलों के संगठन पर्व सहयोगियों ने 250 शक्ति केंद्रों के संगठन पर्व सहयोगियों की नियुक्ति कर दी है जो बूथ समिति के गठन में अहम भूमिका निभाएंगे।
जिला सह चुनाव अधिकारी निर्मल नाहटा ने बताया कि पन्ना प्रमुखों एवं बूथ समिति के निर्माण में वार्ड संयोजक एवं मंडल के एक पदाधिकारी का नाम तय किया है जो बूथ संरचना कर जिला चुनाव अधिकारी को सूचित करेंगे।
शहर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि जयपुर में सर्वाधिक सदस्यता हुई है इसी प्रकार संगठन संरचना में भी सारे बूथों की रचना समय पर हो जाएगी ऐसी प्रदेश भाजपा की अपेक्षा निश्चित पूरी होगी।
कार्यशाला में राज्यसभा सांसद धनश्याम तिवाड़ी, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य, जयपुर ग्रेटर निगम की महापौर सौम्या गूर्जर, जयपुर हैरिटेज की महापौर कुसुम यादव सहित प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल चुनाव सहयोगी उपस्थित रहे।
02-12-2024
उप चुनाव में निर्वाचित हुए राजस्थान विधानसभा सदस्यों का शपथ ग्रहण . . .
2024-12-03 15:52:14
राइजिंग राजस्थान : प्रदेश में पहली बार आएगा रिकॉर्ड तोड़ पूंजी नि . . .
2024-12-03 15:46:00
राजस्थान में जमीन-मकान खरीदना महंगा, लागू हुई बढ़ी हुई नई डीएलसी द . . .
2024-12-02 12:12:36
प्रसारण निगम के 6 ग्रिड सब-स्टेशन उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत . . .
2024-12-03 15:55:52
सीएमए जयपुर चैप्टर ने केंद्रीय विद्यालय मानसरोवर में की कैरियर का . . .
2024-12-03 15:53:55
सरकार का बड़ा कदम- तिवाड़ी . . .
2024-12-02 14:50:39