It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। प्रसारण निगम ने 6 ग्रिड सब-स्टेशनों को अंक आधारित कार्य कुशलता योजना के आधार पर 2024 के तृतीय त्रैमासिक में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है। इनमें 3 ग्रिड सब-स्टेशन 220 के.वी. के व 3 ग्रिड सब-स्टेशन 132 के.वी. के हैं।
प्रसारण निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने आज इन 6 ग्रिड सब-स्टेशनों के अधिकारियों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिन ग्रिड सब-स्टेशन को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है, उनमें 220 के. वी. ग्रिड सब-स्टेशन श्रेणी में जयपुर जोन के जयपुर सिटी सर्किल में इंदिरा गांधी नगर, अजमेर जोन के भीलवाड़ा सर्किल में हमीरगढ़, जोधपुर जोन के कंकाणी संर्किल में भोपालगढ़, 132 के.वी. ग्रिड सब-स्टेशनों की श्रेणी में जयपुर जोन के जयपुर सर्किल में जवाहर नगर, अजमेर जोन के उदयपुर सर्किल में प्रताप नगर, जोधपुर जोन के कंकाणी सर्किल में मथानिया है।
नथमल डिडेल ने बताया कि प्रसारण निगम के ग्रिड सब-स्टेशनों के तकनीकी आंकलन हेतु अंक आधारित कार्यकुषलता योजना बनाई गई है जिसे प्रसारण निगम में लागू किया गया है। इस योजना के तहत समस्त ग्रिड सब स्टेशनों के विभिन्न तकनीकी बिन्दु, रख-रखाव एवं अन्य कार्यों का मासिक आधार पर आंकलन किया जाता है। इस योजना से समस्त ग्रिड-स्टेशनों की कार्यकुषलता में समुचित सुधार हुआ है तथा तकनीकी बिन्दुओं एवं प्रसारण ह्यस में भी अपेक्षित सुधार अर्जित किया गया है।
पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक का नाम अब राम जल सेतु लिंक परियोजना . . .
2025-01-23 12:25:47
भजनलाल सरकार में जिलों के बाद अब स्थानीय निकायों पर चलेगी कैंची . . .
2025-01-23 12:22:32
वसुंधरा से अचानक मिलने पहुंचे सीएम भजनलाल, सियासी गलियारों में छि . . .
2025-01-23 12:21:54
जयपुर एयरपोर्ट पर 3.7 करोड़ का गांजा पकड़ा . . .
2025-01-23 12:50:36
स्कूल की टीचर के ससुराल में सीढ़ियों से पैर फिसलकर गिरने से मौत के . . .
2025-01-23 12:16:51
जयपुर एसीबी आज सुबह डीटीओ द्वितीय संजय शर्मा के ठिकानों पर रेड . . .
2025-01-23 12:13:55