It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पेपर लीक में टीचर-क्लर्क सहित 3 वांटेड गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 07-12-2024

ईओ-आरओ, वरिष्ठ अध्यापक व REET पेपर लीक मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियों को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शुक्रवार रात गिरफ्तार किया है। इनमें 1 युवती और 2 युवक​ शामिल हैं। इसमें से एक युवक टीचर की और दूसरा सरकारी क्लर्क की नौकरी कर रहा था। तीनों आरोपी अलग-अलग विभागों से संबंधित पेपर लीक मामले में वांटेड थे।

एडीजी (एसओजी) वीके सिंह ने बताया- गिरफ्तार आरोपियों में सूरजाराम जाट (27) निवासी खाजूवाला, बीकानेर, विमला विश्नोई (24) निवासी सेडवा, बाड़मेर और विपलेश कुमार (26) निवासी लोहावट, फलोदी शामिल हैं।

एसओजी ने कार्रवाई में ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मास्टरमाइंड तुलछाराम कालेर के सहयोगी खाजूवाला (बीकानेर) निवासी सुरजाराम को दबोचा है। उसने तुलछाराम की ओर से लीक किए गए पेपर को कैंडिडेट को पढ़ाने में विशेष सहयोग किया था। वर्तमान में वह बीकानेर सहायक जिला कलेक्टर ऑफिस में वरिष्ठ सहायक है।

डमी कैंडिडेट बैठाकर दी थी परीक्षा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में बाड़मेर निवासी विमला विश्नोई को शुक्रवार रात को एसओजी ने अरेस्ट किया। भर्ती परीक्षा में विमला ने अपनी जगह दोनों परियों में अलग-अलग डमी अभ्यार्थियों को बैठाकर परीक्षा दी थी। इस मामले में अब तक 15 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है। आरोपी विमला के फरार चलने के दौरान 5 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था।

डमी कैंडिडेट बैठाकर पास किया REET डमी कैंडिडेट बैठाकर रीट पास करने के मामले में विपलेश को अरेस्ट किया गया है। डमी कैंडिडेट बैठाकर वह रीट में चयनित हुआ था। वर्तमान में वह फलोदी के जम्भसागर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में टीचर है।

अन्य सम्बंधित खबरे